Bhojpuri: खेसारी लाल यादव और रति पांडे का छलका दर्द, ‘आपन ध्यान रखिह’ गाने में बेबस दिखे पति-पत्नी
Bhojpuri: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की नई फिल्म ‘रिश्ते’ का गाना यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है. इस गाने में खेसारी एक बुजुर्ग आदमी के किरदार में नजर आ रहे है, जो अपने बच्चों के व्यवहार से दुखी है.
By Shreya Sharma | June 28, 2025 1:02 PM
Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नया गाना यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है. यह गाना उनकी इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘रिश्ते’ का है, जो 14 मार्च को सिनेमाघरों में आई थी. इस फिल्म में खेसारी लाल ने एक बुजुर्ग आदमी का किरदार निभाया था और उनके साथ रति पांडे भी लीड रोल में थी. फिल्म की कहानी परिवार और रिश्तों पर बनाई गई है, जिसका गाना ‘आपन ध्यान रखिह’ अब रिलीज कर दिया गया है.
बुजुर्ग दंपति के रूप में है खेसारी-रति
‘आपन ध्यान रखिह’ एक इमोशनल गाना है, जो परिवार में बुजुर्ग माता-पिता के दर्द को दिखाता है. गाने में खेसारी लाल और रति पांडे पति-पत्नी बने हैं, जो उम्र के आखिरी पड़ाव पर अपने बच्चों के व्यवहार से दुखी हैं. यह गाना एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर 27 जून को रिलीज किया गया, जो रिलीज होते ही दर्शकों के बीच वायरल हो गया है. इसके बाद सभी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है, जो जल्द ही ओटीटी या यूट्यूब पर रिलीज किया जायेगा.
फिल्म के स्टारकास्ट के नाम
इस गाने को खेसारी लाल यादव और कशिश सिन्हा ने गाया है. इसके बोल राकेश निराला ने लिखे हैं और म्यूजिक ओम झा ने तैयार किया है. गाना पूरी तरह खेसारी लाल और रति पांडे पर फिल्माया गया है. फिल्म ‘रिश्ते’ में खेसारी लाल और रति पांडे के अलावा समार्थ चतुर्वेदी, विनोद मिश्रा, अकांक्षा पुरी, माया यादव जैसे कई कलाकार दिखे थे. कहानी में परिवार के अंदर रिश्तों की कड़वाहट और प्यार को अच्छे से दिखाया गया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया.