Bhojpuri: 11 साल की उम्र में 45 फिल्मों में कर चुके है काम, जानिए भोजपुरी के सबसे मशहूर जूनियर चाइल्ड आर्टिस्ट के बारे में

Bhojpuri: फिल्म जगत में पहचान बनाना बहुत मुश्किल और स्ट्रगल से भरा हुआ है. बॉलीवुड हो या भोजपुरी, एक अच्छा कलाकार बनने के लिए लोगों को कई साल लग जाते है. लेकिन आज हम एक ऐसे एक्टर की बात करेंगे, जिन्होंने मात्र 11 साल की उम्र में 45 फिल्मों में काम कर चुके है.

By Shreya Sharma | June 14, 2025 2:25 PM
an image

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा में खेसारी लाल यादव, पवन सिंह और दिनेश लाल यादव (निरहुआ) जैसे बड़े-बड़े नाम हैं, जिनकी फिल्मों और गानों को लोग बहुत पसंद करते हैं. इस इंडस्ट्री में पहचान बनाने के लिए लोग बहुत सालों तक स्ट्रगल करते है. लेकिन अब एक छोटा बच्चा इस इंडस्ट्री में खूब नाम कमा रहा है. हम बात करेंगे भोजपुरी के जूनियर चाइल्ड आर्टिस्ट आर्यन बाबू की, जिन्होंने सिर्फ 11 साल की उम्र में ही 45 से ज्यादा फिल्मों में काम कर लिया है. 

कौन हैं आर्यन बाबू?

आर्यन बाबू बिहार के बक्सर जिले से हैं. वे ना सिर्फ एक अच्छे एक्टर हैं, बल्कि गायक भी हैं. आर्यन ने महज 5 साल की उम्र से सिंगिंग शुरू कर दी थी. स्टेज पर गाने गाने के साथ-साथ वो फिल्मों के लिए ऑडिशन भी देते रहे, और धीरे-धीरे उन्हें फिल्मों में काम मिलने लगा. आर्यन बाबू ने भोजपुरी सिनेमा के कई मशहूर सितारों के साथ स्क्रीन शेयर की है. उन्होंने पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, दिनेश लाल यादव, अरविंद अकेला कल्लू और प्रिंस सिंह राजपूत जैसे कलाकारों के साथ काम किया है. कई फिल्मों में उन्होंने लीड हीरो के बचपन का रोल निभाया है.

सोशल मीडिया पर भी छाए हुए हैं

आर्यन बाबू सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव रहते हैं. इंस्टाग्राम पर आर्यन के 1 मिलियन फॉलोअर्स है. भोजपुरी की बड़ी एक्ट्रेसेस जैसे अक्षरा सिंह और आम्रपाली दुबे भी उन्हें फॉलो करती हैं. पवन सिंह तो कई बार उन्हें स्टेज पर गले लगाते हुए दिखे हैं और उनके साथ वीडियो भी बनाए हैं. इतनी कम उम्र में इतने बड़े कलाकारों के साथ काम करना और लाखों लोगों का प्यार पाना, ये दिखाता है कि आर्यन बाबू आने वाले समय में भोजपुरी सिनेमा के बड़े सुपरस्टार बन सकते हैं. मेहनत और टैलेंट के दम पर वो आज हर किसी की नजर में आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: लंबे इंतजार के बाद पवन सिंह का नया गाना ‘भगवान करस’ हुआ रिलीज, प्रेमिका के धोखे ने एक्टर का बनाया ऐसा हाल

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: खेसारी लाल यादव की प्रेम कहानी रह गई अधूरी, ‘ना जियब तहरा बिना’ गाने में सिंगर का छलका दर्द

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version