Bhojpuri: माही श्रीवास्तव का ‘आई फोन देखवला से’ इंटरनेट पर काट रहा बवाल, शादी सीजन के लिए है परफेक्ट

Bhojpuri: इस शादी सीजन को देखते हुए भोजपुरी सिंगर गोल्डी यादव का एक नया गाना रिलीज हुआ है. यह गाना बारात स्पेशल है, जिसमें बाराती में आये लड़के और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव के बीच नोकझोंक दिखाया गया है. आप शादी सीजन में गोल्डी यादव के इस नए गाने को अपने प्लेलिस्ट में ऐड कर सकते है.

By Shreya Sharma | May 3, 2025 2:27 PM
an image

Bhojpuri: पवन सिंह, खेसारी लाल यादव से लेकर शिल्पी राज जैसे कई सिंगर्स हर हफ्ते अपने नए गाने को रिलीज करते है. जहां आज खेसारी लाल यादव का रोमांटिक गाना रिलीज हुआ, वहीं सिंगर गोल्डी यादव ने भी शादी सीजन के लिए एक बेहतरीन गाना जारी किया है, जिसका नाम ‘आई फोन देखवला से’ है. गाने में गोल्डी यादव की आवाज और माही श्रीवास्तव के डांस मूव्स ने इंटरनेट पर आग लगा दी है. इनदोनों की जोड़ी ने इस गाने में चार चांद लगा दिए है. ‘वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी’ चैनल पर 7 घंटे में गाने को 6 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके है.

आई फोन दिखाकर माही को इम्प्रेस करते है लड़के

गाने की शुरुआत माही श्रीवास्तव से होती है, जहां वह अपने सहेलियों के साथ शादी वाले घर में बातें करती है. इसके बाद शादी के समय बाराती में आये लड़के लड़कियों के सामने खुद को अच्छा दिखाने की कोशिश करते है और उनके सामने आई फोन दिखाकर खुद को स्मार्ट बताते है. फिर माही और उन लड़कों के बीच नोकझोंक होती है. उसके बाद लड़के माही को इम्प्रेस करते है, लेकिन माही उन्हें रिजेक्ट करती है. गाने में माही श्रीवास्तव ब्लू कलर के साड़ी और कर्ली हेयर में नजर आ रही है. उनका ये लुक और एक्सप्रेशन फैंस को बहुत अट्रैक्ट कर रहा है.

शादी के लिए ये गाना है बिलकुल परफेक्ट

इस गाने को रत्नाकर कुमार ने प्रोड्यूस किया है और गोल्डी जैसवाल ने डायरेक्ट किया है. सूरज सिंह ने गाने के बोल लिखे है और इसका म्यूजिक विकास यादव ने दिया है. माही श्रीवास्तव के जबरदस्त डांस मूव्स को सनी सोनकर ने कोरियोग्राफ किया है. साथ ही गोल्डी यादव के आवाज और माही श्रीवास्तव की एक्टिंग ने इसे बहुत शानदार बना दिया है. अगर आप शादी के लिए अच्छे गानों की तलाश में है और आपको कुछ नया चाहिए, तो ये गाना आपके प्लेलिस्ट के लिए बहुत शानदार रहेगा.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: खेसारी लाल यादव और पारुल यादव के इस रोमांटिक गाने ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version