Bhojpuri: पवन सिंह के इस मेगा बजट गाने को सुन थिरकने लगेंगे आप, इंटरनेट पर मचा रहा गदर

Bhojpuri: भोजपुरी गाने का क्रेज बढ़ते ही जा रहा है. दर्शक अब बॉलीवुड के साथ भोजपुरी गाने भी अपने प्लेलिस्ट में ऐड करने लगे है. कई गाने सुन कर तो लोग नाचने पर मजबूर हो जाते है. इसी बीच पवन सिंह का एक गाना बहुत वायरल हो रहा है, जिसे बनाने के लिए एक फिल्म जैसा बजट आया था, तो आइये पवन सिंह के इस मेगा बजट वाले गाने के बारे में जानते है.

By Shreya Sharma | May 4, 2025 4:11 PM
an image

Bhojpuri: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह के गाने का क्रेज लगातार बढ़ते जा रहा है. बॉलीवुड के गाने सुनने वाले दर्शक अब भोजपुरी के गाने सुनने लगे है और कई गानों को अपने प्लेलिस्ट में जोड़ चुके है. कई भोजपुरी सिंगर्स ने अपनी आवाज से लोगों के दिलों में छाप छोड़ दी है. अगर बात करें पवन सिंह की, तो उन्होंने भोजपुरी के साथ बॉलीवुड में भी दर्शकों को अपनी ओर खींच लिया है. एक से बढ़कर एक भोजपुरी गाने के साथ बॉलीवुड में भी अपने गाने से मशहूर हो गए है. इसी बीच आज हम उनकी मेगा बजट वाले गाने की करेंगे, जिसे बनाने के लिए एक फिल्म जितना बजट आया था.

गाने को मिले 350 मिलियन व्यूज

पवन सिंह का सबसे पॉपुलर गाना ‘हरी हरी ओढ़नी’ आज भी दर्शकों के बीच नया बना हुआ है. इस गाने में पावर स्टार डिंपल सिंह के साथ रोमांस करते हुए नजर आते है. साथ ही दोनों की जोड़ी और जबरदस्त डांस इंटरनेट पर छा गया था. 2022 में रिलीज हुए इस गाने को रिकॉर्ड तोड़ व्यूज मिले है और 3 सालों में इस गाने को अब तक 350 मिलियन व्यूज मिल चुके है. यह गाना आज भी सोशल मीडिया पर गदर मचा रहा है. पावर स्टार का यह गाना उनके सुपरहिट गानों में सबसे ऊपर है, जिसपर दर्शकों ने जमकर प्यार लुटाया है.

डिंपल सिंह ने ग्लैमरस अंदाज से पवन सिंह को किया घायल

‘हरी हरी ओढ़नी’ गाने में एक्ट्रेस डिंपल सिंह अपने ग्लैमरस अंदाज से पवन सिंह को घायल कर रही है. वहीं पवन सिंह रॉकिंग अंदाज में उनसे रोमांस करते नजर आ रहे है. हरे रंग के कपड़े में डिंपल सिंह के एक्सप्रेशन और भी ज्यादा बवाल लग रहा है. पवन सिंह और डिंपल सिंह के डांस मूव्स की जितनी तारीफ की जाये कम है. आपको बता दें, इस गाने को पवन सिंह और अनुपमा यादव ने गाया है. पवन पाल की ओर से निर्देशित इस गाने को आशुतोष तिवारी ने लिखा है और प्रियांशु सिंह ने गाने को डायरेक्ट किया है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: माही श्रीवास्तव का ‘आई फोन देखवला से’ इंटरनेट पर काट रहा बवाल, शादी सीजन के लिए है परफेक्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version