Bhojpuri: साउथ से भोजपुरी में आई इस एक्ट्रेस पर लाखों फैंस है फिदा, अरविंद अकेला संग आ चुकी है नजर
Bhojpuri: बीते कई सालों में भोजपुरी का क्रेज काफी बढ़ गया है. साउथ से लेकर बॉलीवुड की कई अदाकाराओं ने भोजपुरी में एंट्री ले ली है, जिसके बाद फैंस उनके दीवाने हो चुके है. इसी बीच अरविंद अकेला का नया गाना 'सवख राखे हथियार के' बहुत हिट हो रहा है. गाने में अरविंद अकेला और अपर्णा मलिक की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद कर रहे है. तो आइये आज हम आपको अपर्णा मालिक के बारे में बताते है.
By Shreya Sharma | April 30, 2025 2:12 PM
Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा के तरफ लोग अब आकर्षित होने लगे है. कई एक्ट्रेसेस ने बॉलीवुड और साउथ से भोजपुरी में कदम रखा है, जिसके बाद उनके करियर को एक नई उड़ान मिली है. इसी बीच एक एक्ट्रेस बहुत सुर्खियां बटोर रही है. हाल ही में अरविंद अकेला के साथ उनका नया गाना ‘सवख राखे हथियार के’ बहुत वायरल हो रहा है, जिसमें अरविंद, अपर्णा मलिक के साथ नजर आ रहे है. दोनों की केमिस्ट्री को फैंस बहुत पसंद कर रहे है. साथ ही इस अदाकारा के बारे में जानने के लिए भी उत्सुक है. अपर्णा मलिक के लुक और उनकी अदाएं दर्शकों को बहुत पसंद आई है.
2023 में भोजपुरी इंडस्ट्री में रखा कदम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपर्णा मलिक ने तेलुगु और तमिल भाषाओं में कई फिल्मों में काम किया है. उसके बाद उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा. 2023 में नारायण मोशन पिक्चक्स की फिल्म ‘सजनवा कैसे तेजब’ से अपर्णा ने इस इंडस्ट्री में शुरुआत की. इस फिल्म में वह रितेश पांडे के साथ लीड रोल में नजर आई थी. उसके बाद से उन्होंने एक से बढ़कर एक गाने और फिल्में की है. भोजपुरी में आने के बाद उनके सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग में भी काफी बढ़ोतरी हुई है. अभी उनके इंस्टाग्राम पर 5 लाख से बी ज्यादा फॉलोवर्स है.
अपर्णा मलिक का नया गाना आज हुआ रिलीज
आज यानी 30 अप्रैल को उनका नया गाना ‘जब पढ़त पटना रहूं’ रिलीज हो चूका है. 7 घंटे में उनके इस गाने को 40 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके है. अपर्णा ने खेसारी लाल यादव और पवन सिंह जैसे कलाकारों के साथ भी काम किया है. कुछ ही सालों अपर्णा ने भोजपुरी में अपनी पहचान बना ली है. 26 अप्रैल को उनकी फिल्म ‘हर एक सास जरूरी होती है’ रिलीज हुई थी. फिल्म में उनके अभिनय को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि वह जल्द ही इस इंडस्ट्री में बड़ी स्टार के रूप में नजर आएंगी.