Bhojpuri: पवन सिंह के इन गानों पर बनी सबसे ज्यादा रील्स, बॉलीवुड के गाने भी इनके सामने है फेल

Bhojpuri: बॉलीवुड के साथ भोजपुरी गाने पर रील बनाने का क्रेज काफी बढ़ गया है. खासकर भोजपुरी सिंगर पवन सिंह के गाने सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहते है. इसी बीच आज हम आपको पवन सिंह के उन गानों के नाम बताएंगे, जिसपर सबसे ज्यादा रील बनाई गई है.

By Shreya Sharma | June 11, 2025 4:23 PM
an image

Bhojpuri: सोशल मीडिया पर रील्स का खूब क्रेज है. कई लोग रील्स बना कर पैसे कमाते है और कई लोग रील्स देखना पसंद करते है. बॉलीवुड के साथ भोजपुरी गाने भी सोशल मीडिया पर बहुत ट्रेंड करते है. इसी बीच भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह के गाने भी रिलीज होते ही वायरल हो जाते है, जिसमें उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में सबसे ज्यादा भोजपुरी गानों पर रील बनते है. तो आइए पवन सिंह के उन गानों के नाम जानते है, जिसपर सबसे ज्यादा रील बनाई गई है. 

दिलवा ले जा रुमाल में

13 अप्रैल 2025 को एसएसबी रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस गाने को पवन सिंह ने गाया है. गाने में प्रिया रघुवंशी नजर आई हैं. रिलीज के दो महीने के अंदर ही इस गाने पर 80 हजार से ज्यादा रील्स बन चुकी हैं. सबसे पहली रील खुद पवन सिंह ने पोस्ट की थी, जिसके बाद ये गाना तेजी से वायरल हो गया.

घघरी   

22 अप्रैल 2025 को टी-सीरीज हमार भोजपुरी चैनल पर रिलीज हुआ ये गाना भी लोगों की जुबान पर चढ़ गया है. पवन सिंह और शिल्पी राज की आवाज में बने इस गाने को अब तक 1 मिलियन से ज्यादा बार इंस्टाग्राम पर रील्स में इस्तेमाल किया जा चुका है. गाने में पवन सिंह के साथ श्वेता शर्मा नजर आती हैं. 

किंग वर्सेज क्वीन

इस साल का सबसे ट्रेंडिंग भोजपुरी गाना रहा है ‘किंग वर्सेज क्वीन’, जो 11 अप्रैल को तेजस म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था. इसे टुनटुन यादव और गोल्डी यादव ने गाया है और इसमें निकिता भारद्वाज नजर आई हैं. इस गाने पर अब तक 3 मिलियन से ज्यादा रील्स बन चुकी हैं. 

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: उड़ते जहाज में भोजपुरी गाने पर नाचती नजर आई अक्षरा सिंह, वीडियो देख फैंस लूटा रहे प्यार

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: क्या पवन सिंह अपने पॉपुलर गाना ‘लॉलीपॉप लागेलू’ का दूसरा वर्जन बनाएंगे? पॉडकास्ट में हुआ खुलासा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version