Bhojpuri: संजय पांडे की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म ‘पुनर्जन्म’ हुई रिलीज, आत्मा और जीवन के रहस्य के खुलेंगे कई राज
Bhojpuri: भोजपुरी एक्टर संजय पांडे और एक्ट्रेस चांदनी सिंह की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'पुनर्जन्म' रिलीज हो चुकी है. हालांकि यह फिल्म यूट्यूब या सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि एक ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज की गई है.
By Shreya Sharma | August 4, 2025 2:44 PM
Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा में इन दिनों एक अलग तरह की फिल्म ने दस्तक दी है, जिसका नाम ‘जनम के फेरा: पुनर्जन्म’ है. यह एक माइथोलॉजिकल ड्रामा है, जो भोजपुरी में बहुत कम देखने को मिलता है. इसी वजह से दर्शक इस फिल्म को बहुत पसंद कर रहे है. यह फिल्म सिर्फ एक मनोरंजन नहीं, बल्कि एक गहरी सोच और एहसास से जुड़ी कहानी है जो आत्मा और पुनर्जन्म जैसे मुद्दों को दिखाती है.
हर सीन में दिखेगा सस्पेंस
इस फिल्म में संजय पांडे और चांदनी सिंह मुख्य भूमिका में हैं. इन दोनों कलाकारों की एक्टिंग पहले भी दर्शकों को खूब पसंद आई है और इस बार भी इन्होंने फिल्म को दमदार बनाया है. फिल्म की कहानी रहस्य और थ्रिल से भरपूर है, जो आपको शुरू से अंत तक बांधे रखेगी. फिल्म देखते समय आप इसमें खो जायेंगे, जैसे आप किसी आत्मिक सफर पर निकल गए हैं. हर मोड़ पर कुछ नया और चौंकाने वाला रहस्य आपके सामने आता है. फिल्म के इमोशंस, डायलॉग्स और विजुअल्स इतने गहरे हैं कि दर्शक देखते हुए उसे महसूस करने लगते है.
इस प्लेटफार्म पर देख सकते है फिल्म
फिल्म में संजय पांडे और चांदनी सिंह के अलावा अनूप अरोड़ा, सीपी भट्ट, ढोलू यादव और स्वास्तिका राय जैसे कलाकारों ने भी शानदार अभिनय किया है. हर किरदार कहानी को आगे बढ़ाता है और फिल्म को मजबूत बनाता है. यह फिल्म यूट्यूब पर नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म STAGE ऐप पर रिलीज हुई है, जिसे दर्शक घर बैठे बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं. अगर आप भी भोजपुरी की इस थ्रिलर फिल्म को देखना चाहते हैं, तो बिना देरी किए इसे देख लीजिए.