Bhojpuri: नीलकमल सिंह का सावन भक्ति सॉन्ग ‘बोलत रह बम बम’ रिलीज, शिवभक्तों को झूमने पर करेगा मजबूर

Bhojpuri: नीलकमल सिंह का सावन स्पेशल गाना ‘बोलत रह बम बम’ रिलीज हो गया है. डमरू और रुद्राक्ष के साथ दिखे सिंगर, जानिए कौन-कौन है इस गाने से जुड़ा.

By Sheetal Choubey | July 13, 2025 4:16 PM
an image

Bhojpuri: सावन का पावन महीना 11 जुलाई से शुरू हो चुका है और पूरा देश शिवभक्ति में डूबा हुआ है. खासतौर पर झारखंड के देवघर मंदिर में कांवड़ियों की भीड़ उमड़ रही है. ऐसे मौके पर भोजपुरी सिनेमा के स्टार्स भी भक्तिमय माहौल में चार चांद लगाने के लिए बैक टू बैक भक्ति गीत लेकर आ रहे हैं. इस बीच नीलकमल सिंह ने भी अपने नए बोल बम गाने ‘बोलत रह बम बम’ के जरिए महादेव की भक्ति में श्रद्धा का रंग भर दिया है.

सावन में तीसरा भक्ति गीत

नीलकमल सिंह इससे पहले भी दो भक्ति गीत रिलीज कर चुके हैं और अब सावन शुरू होते ही ‘बोलत रह बम बम’ नामक यह गाना टी-सीरीज हमार भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है. गाने में नीलकमल सिंह रुद्राक्ष की माला पहने, माथे पर टीका लगाए, डमरू बजाते और शिवलिंग के सामने हाथ जोड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

गाने की टीम और बनावट

इस भक्ति गीत को नीलकमल सिंह ने अपनी आवाज दी है, इसके बोल लिखे हैं आशुतोष तिवारी ने और इसका संगीत दिया है ADR आनंद ने. म्यूजिक वीडियो का निर्देशन किया है पवन पाल ने. गाने के वीडियो में जहां शिवभक्ति की गहराई दिखती है, वहीं लोगों का डांस, चिलम, नारे और श्रद्धा भी साफ दिखाई देती है.

हर कांवड़ यात्री की पसंद

गाने को देखने के बाद ऐसा कहा जा सकता है कि यह गीत हर उस कांवड़ यात्री के लिए परफेक्ट है जो महादेव की भक्ति में झूमना चाहता है. यह गाना मस्ती और श्रद्धा का मिलाजुला संगम है, जो सावन के माहौल को और खास बना देता है.

यह भी पढ़े: Pawan Singh: ‘जान से मार देंगे? मरने से डर नहीं लगता…, भोजपुरी सुपरस्टार ने आखिर क्यों दिया बड़ा बयान?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version