Bhojpuri: सनी देओल की फिल्म के ‘कुड़ी अंजानी’ गाने का नीलकमल सिंह ने बनाया नया वर्जन, यूट्यूब पर मचा रहा धमाल

Bhojpuri: भोजपुरी सिंगर नीलकमल सिंह ने बॉलीवुड के आइकॉनिक गाने ‘कुड़ी अंजानी’ का नया वर्जन रिलीज कर दिया है. यह गाना अब सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.

By Shreya Sharma | June 26, 2025 1:55 PM
an image

Bhojpuri: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के फेमस सिंगर नीलकमल सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने बॉलीवुड के पुराने सुपरहिट गाने ‘मैं कुड़ी अंजानी हूं’ का नया वर्जन ‘कुड़ी अंजानी’ रिलीज किया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. ये गाना असल में साल 1998 में आई फिल्म ‘जोर’ का है, जिसमें सनी देओल और सुष्मिता सेन लीड रोल में थे. उस वक्त यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी, लेकिन यह आइटम नंबर जबरदस्त हिट हुआ था. अब इतने सालों बाद नीलकमल सिंह ने उसी गाने को नए अंदाज में पेश किया है.

किसने गाया नया वर्जन? 

इस नए गाने में नीलकमल सिंह के साथ हेमा सरदेसाई ने भी आवाज दी है. मजेदार बात ये है कि ओरिजनल गाना भी हेमा सरदेसाई ने ही गाया था. यानी इस बार हेमा ने खुद अपने पुराने गाने को दोबारा नीलकमल के साथ मिलकर गाया है. गाने में नीलकमल के साथ जारा यास्मिन नजर आ रही हैं, जो वीडियो में ग्लैमर और एनर्जी से भरपूर दिख रही हैं. इस गाने के बोल लिजो जॉर्ज ने लिखे हैं और म्यूजिक भी उन्होंने ही तैयार किया है.

कैसा है गाना?

यह गाना 25 जून को यूट्यूब पर रिलीज हुआ है और आते ही यूट्यूब और सोशल मीडिया पर छा गया है. इस पुराने गाने में थोड़ा बदलाव किया गया है ताकि वह आज की जेनरेशन को भी पसंद आएगा. इसका म्यूजिक बीट्स से भरपूर है और डांस फ्लोर पर छा जाने वाला है. इस गाने के रिलीज से पहले T-Series ने इंस्टाग्राम पर इसका टीजर और अनाउंसमेंट शेयर किया था, जिससे फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई थी.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: आम्रपाली दुबे ने निरहुआ से शादी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मैं पूरी दुनिया को बताना चाहती हूं कि…’

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: ‘चल हट’ गाने में आशिक बन तनु यादव पर प्यार लुटाते दिखे अरविंद अकेला कल्लू, वीडियो हो रहा वायरल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version