Bhojpuri: तेज बारिश में निरहुआ को ढूंढती दिखी आम्रपाली दुबे, ‘पिया के बिना ना लागे जिया’ गाना देख फैंस हुए इमोशनल

Bhojpuri: भोजपुरी इंडस्ट्री के शाहरुख-काजोल यानी निरहुआ-आम्रपाली दुबे का एक गाना इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. यह एक बहुत ही इमोशनल है, जिसमें निरहुआ और आम्रपाली की केमिस्ट्री बहुत अच्छी लग रही है. तो आइए बिना देरी किए इस गाने के बारे में जानते है.

By Shreya Sharma | June 24, 2025 12:36 PM
an image

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा के सुपरहिट जोड़ी दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और आम्रपाली दुबे का एक बार फिर चर्चा में है. उनदोनों का एक पुराना लेकिन बेहद इमोशनल सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. यह गाना उनकी साल 2023 में आई फिल्म ‘माई’ का है, जिसे अब यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. इस गाने को देखकर और सुनकर आपके दिल में पुराने प्यार की यादें जरूर ताजा हो जाएंगी.

निरहुआ को ढूंढती दिखी आम्रपाली

गाने का नाम ‘पिया के बिना ना लागे जिया’ है, जिसे 23 जून 2025 को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. यह एक दर्दभरा सैड सॉन्ग है, जिसमें आम्रपाली दुबे अपने पिया यानी निरहुआ को ढूंढती नजर आती हैं. गाने में आम्रपाली की आंखों में आंसू और उनका दर्द देखने लायक है. यह गाना दर्शकों के दिल को छू लेने वाला है. इस गाने को प्रियंका सिंह और नजीम अली ने मिलकर गाया है. इसके बोल प्यारेलाल यादव ने लिखे हैं और म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने दिया है. 

दर्शकों के बीच वायरल हो रहा गाना

दिल को छू जाने वाले इस गाने में भावनाएं और संगीत का मेल इसे और खास बनाता है. इस गाने के वीडियो को रत्नाकर कुमार ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की सबसे हिट जोड़ियों में से एक मानी जाती है. इन दोनों ने साथ में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. खासकर इमोशनल सीन और गानों में इनकी केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आती है. यही वजह है कि जब भी इनका कोई नया या पुराना गाना आता है, फैंस उसे बार-बार देखना पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: भोजपुरी में लगा बॉलीवुड का तड़का, सलमान खान की इस हीरोइन ने खेसारी लाल यादव संग किया रोमांस

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: टिकट खरीदने के लिए हो जाइए तैयार! इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी निरहुआ की फिल्म ‘हमार नाम बा कन्हैया’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version