Bhojpuri: निरहुआ ने आम्रपाली दुबे के साथ रिश्ते को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘किसी का जीवन बर्बाद…’

Bhojpuri: भोजपुरी स्टार निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी बॉलीवुड के शाहरुख-काजोल से कम नहीं है. कई लोगों का मानना है कि उनदोनों के बीच प्रोफेशनल ही नहीं, बल्कि पर्सनल रिश्ता भी है. इसी बीच निरहुआ ने एक इंटरव्यू में अपनी चुप्पी तोडी है.

By Shreya Sharma | June 21, 2025 2:59 PM
an image

Bhojpuri: भोजपुरी फिल्मों की सुपरहिट जोड़ी दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और आम्रपाली दुबे को दर्शक काफी पसंद करते हैं. इन दोनों ने एक साथ कई हिट फिल्में दी हैं और इनकी जोड़ी को शाहरुख-काजोल की जोड़ी भी कहते है. इसी वजह से दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखकर कई बार फैंस को लगता है कि इनके बीच सिर्फ प्रोफेशनल रिश्ता नहीं, बल्कि कुछ और भी है. जब निरहुआ एक इंटरव्यू में पहुंचे, तो उनसे सीधे पूछ लिया गया, “आम्रपाली से आपका क्या चक्कर है?” इस सवाल पर निरहुआ थोड़े मुस्कराए, लेकिन फिर उन्होंने बहुत ही सहज और मजेदार जवाब दिया है.

“चक्कर तो दर्शक बनाते हैं” – निरहुआ

निरहुआ ने जवाब में कहा, “जो हमारे दर्शक हैं, वही चक्कर बना लेते हैं. पहले जब मैं पाखी जी के साथ फिल्में करता था, और कहीं स्टेज पर जाता था तो लोग कहते थे- अरे भौजी को बुलाओ ना. उन्हें देखकर मैं सोचता था कि अगर यही बोलकर लोग खुश हो रहे हैं, तो बोलने दो, इसमें क्या बुराई है. अब जब मैं आम्रपाली जी के साथ फिल्में करता हूं और चुनाव के दौरान जब आजमगढ़ जाता हूं, तो लोग नारे लगाते हैं – ‘निरहुआ जिंदाबाद, आम्रपाली भौजी जिंदाबाद.’ तो मैं सोचता हूं कि यार, आप क्यों किसी का जीवन बर्बाद कर रहे हो? मैं शादीशुदा हूं, दो बच्चे हैं, बस वही सच है. आम्रपाली जी बहुत अच्छी इंसान हैं, शानदार अभिनेत्री हैं और मेरी अच्छी दोस्त हैं. बस इतना ही रिश्ता है.”

निरहुआ की फिल्म में आम्रपाली ने किया डेब्यू 

आपको बता दें, आम्रपाली दुबे ने निरहुआ के साथ भोजपुरी फिल्मों में कदम रखा था. साल 2014 में आई फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ से आम्रपाली ने डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद उन्होंने निरहुआ के साथ इसके बाकी तीन पार्ट्स के अलावा ‘पटना से पाकिस्तान’, ‘निरहुआ चलल लंदन’, ‘निरहुआ रिक्शावाला 2’ जैसी दर्जनों फिल्में की और ज्यादातर सुपरहिट रही. हालांकि आम्रपाली ने खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, रितेश पांडे और अरविंद अकेला कल्लू जैसे स्टार्स के साथ भी फिल्में की हैं, लेकिन उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा निरहुआ के साथ ही पसंद की जाती है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: ‘तेरे प्यार में…’ भक्तिभाव में डूबे खेसारी लाल यादव, प्रेमानंद जी महाराज पर बनाया भक्ति गीत

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: सिनेमाघरों में नहीं आएगी रानी चटर्जी की नई फिल्म ‘अम्मा’? जानिए कब और कहां देख सकेंगे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version