Bhojpuri: खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के रिश्ते पर निरहुआ ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘ये सब बातें चर्चा में बने…’

Bhojpuri: भोजपुरी स्टार निरहुआ ने एक इंटरव्यू में पवन सिंह और खेसारी लाल के रिश्ते पर खुलकर बात की है. उन्होंने इंडस्ट्री की कई बातों को समझाते हुए कहा कि स्टार्स के बीच की टकराहट दिखावटी होती है और असल में वे अच्छे दोस्त हैं.

By Shreya Sharma | June 17, 2025 10:00 PM
an image

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ उन कलाकारों में से हैं, जिनकी इंडस्ट्री के लगभग सभी सितारों से दोस्ती है. उन्होंने पवन सिंह और खेसारी लाल यादव जैसे दो बड़े सुपरस्टार्स के साथ कई फिल्मों में काम किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में जब उनसे इन दोनों के रिश्ते को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने हंसते हुए बड़ा साफ और समझदारी भरा जवाब दिया. इसी बीच आइए जानते है उन्होंने क्या कहा है?      

पवन-खेसारी के रिश्ते पर बोले निरहुआ 

निरहुआ एक यूट्यूब पॉडकास्ट में पहुंचे थे, जहां उनसे पूछा गया कि पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के रिश्ते कैसे हैं? क्या वे दोस्त हैं या एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखते हैं? इस पर निरहुआ ने कहा, “मैं नाम नहीं लूंगा लेकिन हमारी इंडस्ट्री के दो बड़े सुपरस्टार हैं, जो एक-दूसरे के बारे में कुछ ना कुछ कहते रहते हैं. सोशल मीडिया पर भले ही एक-दूसरे को कुछ बोल दें, लेकिन जब आमने-सामने मिलते हैं तो ऐसे मिलते हैं जैसे गहरे दोस्त हों.” इस बातचीत के दौरान होस्ट आंचल दुबे ने हंसते हुए कहा कि आप तो पवन सिंह और खेसारी लाल की बात कर रहे हैं. 

‘ये बातें चर्चा में बने रहने का तरीका है…’

इस पर निरहुआ मुस्कुराते हुए बोले, “जब हम कहीं जाते हैं तो लोग उनके बारे में ही पूछते हैं. वो कैसे हैं, क्या कर रहे हैं. फैंस भी देखते हैं कि दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को बर्थडे विश करते हैं, अवॉर्ड शोज में साथ दिखते हैं. इसलिए ये सब बातें चर्चा में बने रहने का हिस्सा हैं. फिल्म इंडस्ट्री में चाहे वो भोजपुरी हो या बॉलीवुड, ट्रोलिंग और बयानबाजी आम बात है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि लोग आपस में दुश्मन हैं. उन्होंने समझाया कि अगर आपको लोग ट्रोल कर रहे हैं तो समझ जाइए कि आप अच्छा काम कर रहे हैं.” 

निरहुआ का रिश्ता सभी के साथ अच्छा है 

अगर बात करें काम की, तो निरहुआ ने पवन सिंह के साथ 2008 की सुपरहिट फिल्म ‘प्रतिज्ञा’ और खेसारी लाल यादव और पवन सिंह एक साथ ‘प्रतिज्ञा 2’ (2014) में काम कर चुके है. निरहुआ खुद भी दोनों के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं और उनके दोनों से अच्छे संबंध हैं. निरहुआ इंडस्ट्री के उन गिने-चुने एक्टर्स में हैं, जो हर किसी से बनाकर चलते हैं और कभी किसी विवाद में नहीं फंसे. उनके अनुसार, स्टार्स के बीच रिश्ते इतने बुरे नहीं होते जितना दिखाया जाता है. ये सब पब्लिक इमेज बनाने का हिस्सा है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: चोर-पुलिस के खेल में फंस गए निरहुआ, ‘हमार नाम बा कन्हैया’ के दमदार ट्रेलर में दिखा सस्पेंस-थ्रिलर

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: खेसारी लाल को आम बेचती नजर आई नीलम गिरी, ‘आम भईल छोट’ में दिखा एक्टर का देसी अंदाज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version