Bhojpuri: पवन सिंह और अक्षरा की जोड़ी का जादू बरकरार, ‘दुनिया में सबका से प्यारा’ गाने ने फिर मचाया धमाल

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर कपल पवन सिंह और अक्षरा सिंह अब साथ नहीं है. कुछ सालों पहले ही दोनों ने अपने रास्ते अलग कर दिए, लेकिन आज भी वह फैंस के दिलों पर राज करते है. इसी बीच उन दोनों का एक पुराना गाना खूब वायरल हो रहा है.

By Shreya Sharma | July 30, 2025 8:07 AM
an image

Bhojpuri: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर जोड़ी पवन सिंह और अक्षरा सिंह को भले ही अब सालों से साथ काम करते नहीं देखा गया हो, लेकिन दर्शकों के दिलों में इनकी जोड़ी आज भी पहले जैसी ही खास बनी हुई है. इसी वजह से इन दोनों का एक पुराना सुपरहिट गाना ‘दुनिया में सबका से प्यारा’ एक बार फिर से इंटरनेट पर छाया हुआ है. करीब 8 साल पहले रिलीज हुआ यह रोमांटिक गाना आज भी फैंस को उतना ही पसंद आ रहा है, जितना पहली बार आने पर आया था.

यूट्यूब चैनल Enterr10 Rangeela पर इस गाने को रिलीज किया गया था, जिसे अब तक 71 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके है. साथ ही इसकी पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती ही जा रही है. इस गाने में अक्षरा सिंह, पवन सिंह के लिए खुलकर अपने प्यार का इजहार करती नजर आती हैं. गाने की लोकेशन बेहद खूबसूरत हैं और दोनों की केमिस्ट्री इतनी शानदार है कि दर्शक बार-बार इसे देखना पसंद करते हैं. अक्षरा के एक्सप्रेशंस और पवन सिंह के स्टाइल ने गाने को और भी खास बना दिया है. यह गाना फिल्म ‘तबादला’ का हिस्सा है, जिसे पवन सिंह और इंदु सोनाली ने गाया है.

इस गाने को यूट्यूब पर 1.29 लाख से ज्यादा लाइक्स और 7000 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. यूट्यूब पर यूजर्स लगातार इस गाने पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई लोग चाहते हैं कि पवन और अक्षरा फिर से एक साथ स्क्रीन पर नजर आएं. एक यूजर ने लिखा, “इन दोनों की जोड़ी में जो जादू है, वो किसी और में नहीं.” वहीं एक अन्य फैन ने कहा, “काश ये जोड़ी दोबारा साथ आ जाए, फिर से वही मैजिक देखने को मिले.” हालांकि पर्सनल मुद्दों की वजह से दोनों के रास्ते अब अलग हो चुके हैं, लेकिन दर्शकों के बीच इनकी पुरानी यादें आज भी ताजा हैं.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: हर इंडस्ट्री में विवादों से जुड़े रहने पर आकांक्षा पुरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘जिसका नाम होता है…’

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: रानी चटर्जी की नई फिल्म का ट्रेलर देख लोट-पोट हुए फैंस, चित्रगुप्त की गलती से स्वर्ग लोक में मचा बवाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version