पवन सिंह के इस गाने ने मचाया बवाल, लॉकडाउन के बीच हुआ वायरल
Pawan Singh- भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की फिल्में और गाने खूब पसंद किये जाते हैं. उनकी फैन फ्लोविंग काफी तगड़ी है. हाल ही में पवन सिंह के नये गाने 'मीठा मीठा बथे कमरिया' को यूट्यूब पर 5 मिलियन से अधिक व्यूज मिला है. इस वीडियो में पवन के साथ जानी-मानी एक्ट्रेस काजल राघवानी भी हैं. वहीं, इस लॉकडाउन में यह गाना इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है.
By Divya Keshri | May 18, 2020 12:54 PM
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की फिल्में और गाने खूब पसंद किये जाते हैं. उनकी फैन फ्लोविंग काफी तगड़ी है. हाल ही में पवन सिंह के नये गाने ‘मीठा मीठा बथे कमरिया’ को यूट्यूब पर 5 मिलियन से अधिक व्यूज मिला है. इस वीडियो में पवन के साथ जानी-मानी एक्ट्रेस काजल राघवानी भी हैं. वहीं, इस लॉकडाउन में यह गाना इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है.
इस गाने को सोशल मीडिया पर खूब सर्च किया जा रहा है और लोग इसे बेहद पसंद रहे हैं. ‘मीठा मीठा बथे कमरिया गाने’ को पवन सिंह ने गाया है. इस गाने को गीतकार अरुण बिहारी ने लिखा है और संगीत से आशीष वर्मा ने सजाया है. दीपक सिंह ने इसकी परिकल्पना की है. इस गाने में उनके साथ एक्ट्रेस काजल राघवानी भी हैं, लेकिन अभी तक सिर्फ इसका ऑडियो ही सामने आया है. वहीं, इस गाने को फैंस खूब पसंद कर रहे है.
इस बीच भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार सिंगर रितेश पांडे का नया गाना रिलीज होते के साथ ही धूम मचा रहा है. उनका नया गाना लचके कमरिया यूट्यूब पर छाया हुआ है. इस गाने में रितेश के साथ मधु शर्मा भी हैं. फैंस को गाने में उन दोनों की जोड़ी खूब भा रही है. लचके कमरिया’ गाना यशी फिल्म्स के ऑफिशियल वीडियो यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
रितेश पांडे का ये पहला भोजपुरी इंटरनेशनल गाना है. इस गाने की शूटिंग दुबई में हुई है. रिलीज के साथ गाने का टैग भी ‘रितेश पांडे का पहला इंटरनेशनल गाना’ रखा गया है. गाने का म्यूजिक मशहूर भोजपुरी संगीतकार आशिष वर्मा ने दिया और इसके बोल भी उन्होंने ही लिखे हैं. वीडियो डायरेक्टर कुमार सौरव सिन्हा ने किया है. इस गाने में रितेश पांडे और मधु शर्मा की केमेस्ट्री कमाल की लग रही है. दोनों साथ में जबरदस्त डांस कर रहे है.