Bhojpuri: पवन सिंह ने खेसारी लाल यादव के साथ रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘जो ज्यादा बोलता है…’

Bhojpuri: हाल ही में पवन सिंह ने टीवी9 भारतवर्ष के ‘सत्ता सम्मेलन बिहार’ में एक इंटरव्यू दिया. इसी बीच उन्होंने अपने को-एक्टर्स को परिवार बताया, साथ ही खेसारी लाल यादव को अपना छोटा भाई कहा.

By Shreya Sharma | July 13, 2025 2:34 PM
an image

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह ने हाल ही में पटना में हुए टीवी9 भारतवर्ष के ‘सत्ता सम्मेलन बिहार’ में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने ना सिर्फ राजनीति और चुनाव को लेकर अपनी बातें रखी, बल्कि इंडस्ट्री के अपने साथियों पर भी खुलकर बात की. पवन सिंह ने सत्ता सम्मेलन के मंच पर अपनी बातों से साफ कर दिया कि वह इंडस्ट्री में आपसी तालमेल से काम करते हैं और किसी से कोई झगड़ा नहीं रखते.  

को-एक्टर्स को परिवार मानते है पवन सिंह 

पवन सिंह ने बताया कि वह हमेशा सेट पर को-एक्टर्स को अपना परिवार मानते हैं. पवन बोले कि जब भी शूटिंग होती है तो वह सबको यही समझाते हैं कि इस सीन के हीरो आप हैं. वह कहते हैं कि कभी अपनी लंबी लाइन को छोटा कर देते हैं और सामने वाले की छोटी लाइन को बढ़ा देते हैं ताकि सीन और अच्छा बन सके. पवन ने कहा कि वो सबके साथ मिलकर, सपोर्ट करके ही काम करते हैं. इसी बीच जब पवन सिंह से खेसारी लाल यादव से उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बड़ा बयान दिया. 

खेसारी लाल यादव को कहा छोटा भाई 

पवन सिंह ने कहा कि खेसारी उनका छोटा भाई है. कई बार इंसान ज्यादा बोल देता है तो कोई बात नहीं, जो दिल का साफ होता है वही ज्यादा बोलता है. उन्होंने कहा कि कभी-कभी लोगों के आसपास बैठे लोग भी कान भरने का काम करते हैं. अगर छोटा भाई कोई गलती कर भी दे, तो बड़े भाई को उसे दिल पर नहीं लेना चाहिए. उन्होंने खेसारी की तारीफ करते हुए कहा कि वो अच्छे इंसान और जबरदस्त कलाकार हैं, भगवान उन्हें खूब तरक्की दे. 

इंडस्ट्री में अपनी सफलता को बताया फैंस का प्यार 

पवन सिंह ने इस मौके पर भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए भी कहा कि यहां सभी कलाकार एक-दूसरे के साथ अच्छे से तालमेल बनाकर काम कर रहे हैं. पवन ने अपने गानों और फिल्मों से मिली सफलता को भी फैंस के प्यार का नतीजा बताया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वो आगे भी भोजपुरी सिनेमा और म्यूजिक को नई ऊंचाई देने की कोशिश करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें: Pawan Singh: भोजपुरी के साथ बॉलीवुड में होगी पवन सिंह की एंट्री, फैंस के सामने जल्द करने वाले है खुलासा

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: यश कुमार की नई फिल्म के ट्रेलर रिलीज, ‘करिया मरद गोर मेहरारू’ ने यूट्यूब पर मचाई हलचल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version