Bhojpuri: क्या पवन सिंह अपने पॉपुलर गाना ‘लॉलीपॉप लागेलू’ का दूसरा वर्जन बनाएंगे? पॉडकास्ट में हुआ खुलासा
Bhojpuri: भोजपुरी म्यूजिक में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला गाना 'लॉलीपॉप लागेलू' है. यह गाना पवन सिंह ने गाया था, जिसके बाद वह स्टार बन गए थे. हाल ही में पवन सिंह से इसके दूसरे पार्ट के बारे में पूछा गया, तब उन्होंने बिना किसी झिझक के इसका साफ-साफ जवाब दे दिया है.
By Shreya Sharma | June 10, 2025 5:00 PM
Bhojpuri: बिहार, यूपी, झारखंड ही नहीं, बल्कि देशभर में किसी भी शादी या पार्टी में अगर म्यूजिक चलता है तो ‘लॉलीपॉप लागेलू’ जरूर बजता है. यह गाना पवन सिंह का सुपरहिट डांस सॉन्ग है, जिसपर लोग अपने आप ही थिरकने लगते हैं. इस गाने के वजह से ही पवन सिंह इस इंडस्ट्री में स्टार बने थे. अपने इस गाने को लेकर पवन सिंह ने कहा था कि ये गाना विदेशों तक पहुंच चुका है और उन्हें इस पर गर्व है.
पहले जैसा लग रहा पवन सिंह को
कुछ समय पहले पत्रकार शुभांकर मिश्रा के एक पॉडकास्ट में पवन सिंह गए थे, जहां शुभांकर ने उनसे पूछा कि जैसे फिल्म ‘स्त्री 2’ आई, तो क्या ‘लॉलीपॉप लागेलू 2’ भी आ सकती है? इस पर पवन सिंह ने बताया कि कई बार उनके दोस्त और भाई उनसे कहते रहे कि दूसरा वर्जन बनाओ. उन्होंने कुछ कोशिशें भी की और नए गाने की तैयारी शुरू की, लेकिन उन्हें उसमें पहले जैसा मजा नहीं आया.
भोजपुरी में एक ही लॉलीपॉप…
पवन सिंह ने आगे कहा, “भोजपुरी में एक ही लॉलीपॉप है और मैं उसे वैसा ही रहने देना चाहता हूं. कोई भी चीज जब बनती है तो उसमें ऊपरवाले की कृपा होती है. अगर हम इस गाने का नया वर्जन बनाते है, तो वो पहले जैसा नहीं बनेगा. इसलिए मैं इस गाने को दोबारा नहीं बनाना चाहता हूं.” आपको बता दें, 2009 में रिलीज हुई ‘लॉलीपॉप लागेलू’ गाने ने पवन सिंह को रातों-रात फेमस बना दिया था.