Bhojpuri: मंदिर के सामने गंदे कपड़े और जमीन पर बैठे मिले पवन सिंह, जानें क्या है पूरा मामला
Bhojpuri: भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह लुक में बहुत हैंडसम है. उनके स्टाइल को कई लोग सलमान खान के साथ कंपेयर करते है. इसी बीच उनका एक नया म्यूजिक एल्बम का वीडियो आया है, जिसमें वह लंबे बिखरे बाल और गंदे कपड़े में मंदिर के सीढ़ियों पर बैठे हुए मजनू जैसे लग रहे है.
By Shreya Sharma | June 5, 2025 4:01 PM
Bhojpuri: भोजपुरी सिमेना में सबसे ज्यादा हैंडसम और स्टाइलिश पवन सिंह लगते है. पवन सिंह का अंदाज और उनके रहने का तरीका सब कुछ बहुत ही शानदार लगता है, इसीलिए उन्हें सलमान खान भी लोग कहते है. हाल ही में उनका नया गाना ‘जवार हो या जिला’ यूट्यूब पर रिलीज हुआ है, जिसे 813 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसी बीच उनके नए गाने का एक वीडियो रिलीज हुआ है, जिसमें वह लंबे बाल, बड़ी दाढ़ी और गंदे कुर्ते पजामे में मंदिर के सीढ़ियों पर मजनू की हालत में दिखाई दे रहे है.
जल्द रिलीज होगा पवन सिंह का गाना
पवन सिंह के इस वीडियो से पहले एक तस्वीर भी शेयर हुई थी, जिसे देखने के बाद फैंस के बीच हलचल मच गई थी और सभी परेशान हो गए थे. लेकिन अब सब कुछ क्लियर हो गया है कि ये एक म्यूजिक एल्बम का विडियो है और यह जल्द ही रिलीज हो जायेगी. प्रियांशु सिंह ने इंस्टाग्राम पर 2 फोटोज को शेयर किया था, जिसके कैप्शन में लिखा था कि ‘जल्द आ रहा है, दिल की भावनाओं के साथ, पवन सिंह भईया जी के साथ’. इस कैप्शन के साथ एक हार्टब्रोकेन इमोजी भी था.
‘अकेलेपन की भी एक…’
इसके बाद पवन सिंह ने भी एक वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘अकेलेपन की भी एक खूबसूरती है, ये आपको आपकी हकीकत से मिलवाती है. जल्द आ रहा है.’ इसके बाद कई यूजर्स पवन सिंह के पोस्ट पर कमेंट कर रहे है, जिसमें एक फैन ने लिखा, ‘ये क्या हुआ भईया?’ तो दूसरे फैन ने उसे रिप्लाई कर बताया कि ‘पवन भईया को कुछ नहीं हुआ ये गाने का फर्स्ट लुक वीडियो है.’ इसी तरह कई लोग अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं और पवन सिंह को प्यार दे रहे है.