Bhojpuri: ‘जवार हो या जिला’ में धमाल मचाते दिखे पावर स्टार, स्टेज शो में एक फैन के साथ लगाए ठुमके

Bhojpuri: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह का नया गाना आज रिलीज हो गया है. इस गाने के रिलीज होते ही इसके व्यूज लगातार बढ़ते जा रहे है. साथ ही फैंस खुद को नाचने से रोक नहीं पा रहे है.

By Shreya Sharma | June 3, 2025 3:12 PM
an image

Bhojpuri: हर हफ्ते भोजपुरी गाने यूट्यूब पर रिलीज होते है. पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के महीने में 4-5 नए गाने आते है, जो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा देते है. इसी के साथ आज पवन सिंह का एक नया गाना रिलीज हो गया है, जिसके आने के बाद इसके व्यूज बढ़ते ही चले जा रहे है. इस गाने का नाम ‘जवार हो या जिला’ है, जिसमें पवन सिंह के डांस मूव्स ने दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया है. 

फैंस को एंटरटेन करते दिखे पावर स्टार 

गाने की शुरुआत एक स्टेज शो से होती है, जहां पवन सिंह आते है और म्यूजिक के साथ अपने डांस मूव्स दिखाते है. इसके बाद वह गाना शुरू करने के साथ ही फैंस का मनोरंजन करने लगते है. फैंस भी उनके गाने सुन वही खड़े नाचते है और हाथ ऊपर कर उनसे हाथ मिलाते है. इसी बीच पवन सिंह नीचे खड़े फैंस में से एक लड़की को ऊपर बुलाकर उसके साथ ठुमके लगाते हुए नजर आते है. 

2.3 लाख से भी ज्यादा मिले है व्यूज 

इस गाने को फिरोज खान की ओर से डायरेक्ट किया गया है और मधु शर्मा और समीर आफताब ने इसे प्रोड्यूस किया है. गाने का लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखा है और प्रियांशु सिंह ने इसके म्यूजिक को डायरेक्ट किया है. Madz Movies के बैनर तले बनाए गए इस गाने को पवन सिंह ने अपनी आवाज में गाया है. टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज इस गाने को अब तक 2.3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है. 

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: इंतजार हुआ खत्म! निरहुआ की नई फिल्म ‘हमार नाम बा कन्हैया’ का फर्स्ट लुक जारी, जल्द आएगा ट्रेलर भी

ये भी पढ़ें: Dipika Kakar: कई बार डेट टालने के बाद आज होगी एक्ट्रेस की सर्जरी, पति शोएब इब्राहिम ने दी फैंस को अपडेट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version