Bhojpuri: ‘सुना ए राजा’ में चांदनी सिंह संग रोमांटिक अंदाज में दिखे पवन सिंह, इंटरनेट पर बवाल मचा रहा गाना

Bhojpuri: भोजपुरी के सबसे हैंडसम और पॉपुलर स्टार पवन सिंह एक बार फिर अपने गाने को लेकर सुर्खियां बटोर रहे है. हाल ही में उनका नया रोमांटिक गाना 'सुना ए राजा' रिलीज हुआ है, जो इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है. यह गाना पवन सिंह के फैंस के बीच बहुत वायरल हो रहा है क्योंकि बहुत समय बाद वो रोमांटिक अंदाज में नजर आए है.

By Shreya Sharma | June 9, 2025 9:51 PM
an image

Bhojpuri: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह एक बार फिर अपने फैंस के लिए रोमांटिक गाना लेकर आए हैं. उनका नया गाना ‘सुना ए राजा’ हाल ही में यशी म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है और आते ही छा गया है. गाने को रिलीज होते ही यह अब तक 19 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने में पवन सिंह के साथ खूबसूरत एक्ट्रेस चांदनी सिंह नजर आ रही हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 

रोमांटिक अंदाज में दिखे पवन सिंह 

गाने में पवन सिंह का रोमांटिक अवतार लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. इस गाने को पवन सिंह और शिल्पी राज ने अपनी आवाज में गाया है. आशुतोष तिवारी ने गाने के बोल लिखे हैं और इसका म्यूजिक सरगम आकाश ने दिया है. गोल्डी जयसवाल की ओर से निर्देशित इस गाने का ऐलान यशी फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम पर की थी. उन्होंने फैंस से इस गाने को प्यार देने की अपील करते हुए लिखा था कि ‘यह गाना जल्द ही यशी म्यूजिक वर्ल्ड पर आएगा’. 

जल्द रिलीज हो रही है नई फिल्म 

गाने के पोस्टर में पवन सिंह और चांदनी सिंह की केमिस्ट्री साफ नजर आ रही थी, जिसके बाद फैंस बहुत एक्साइटेड हो गए थे. इसके अलावा पवन सिंह की नई भोजपुरी फिल्म ‘पावर स्टार’ 13 जून को उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के सभी भोजपुरी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म का निर्देशन फिरोज खान ने किया है और मधु शर्मा और समीर आफताब ने प्रोड्यूस किया है. खास बात यह है कि फिल्म की कहानी पवन सिंह के जीवन पर बनाई गई है, जिसमें पवन सिंह ही लीड रोल में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: निरहुआ-आम्रपाली की सुपरहिट फिल्म का चौथा पार्ट हुआ रिलीज, जानें कहां मिलेगी फिल्म

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: पत्नी के साथ प्यार भरे अंदाज में दिखे खेसारी लाल यादव, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version