Bhojpuri: पवन सिंह और अक्षरा के रिश्ते पर रानी चटर्जी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘किसी को दिक्कत है तो केस कर…’

Bhojpuri: अक्षरा सिंह और पवन सिंह के ब्रेकअप के बाद, जब अक्षरा ने पवन के साथ काम करने से मना कर दिया था. उसके बाद रानी चटर्जी ने एक इंटरव्यू में दोनों के रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ी थी.

By Shreya Sharma | July 18, 2025 11:31 AM
an image

Bhojpuri: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस रानी चटर्जी अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वो किसी भी मुद्दे पर खुलकर बोलने से नहीं हिचकती. एक पुराने इंटरव्यू में भी उन्होंने पवन सिंह और अक्षरा सिंह के अफेयर और ब्रेकअप को लेकर अपनी बात खुलकर रखी थी. इस इंटरव्यू में रानी से कई सवाल पूछे गए, जिनमें से एक सवाल पवन और अक्षरा के रिश्ते को लेकर था. भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी सबसे पॉपुलर जोड़ियों में से एक रही है. लेकिन कई सालों से ये दोनों एक साथ नजर नहीं आए हैं. 

पवन सिंह के साथ काम नहीं करती है अक्षरा 

अक्षरा ने एक इंटरव्यू में साफ कहा था कि वो अब कभी भी पवन सिंह के साथ काम नहीं करेंगी. उनके इस बयान के पीछे की वजह इंडस्ट्री के कई लोग जानते हैं. इसी मुद्दे पर जब रानी चटर्जी से राय ली गई तो उन्होंने बिना झिझक अपनी बात रखी. रानी चटर्जी ने कहा, “मैं पवन सिंह को बहुत अच्छे से जानती हूं. उनकी लाइफ में जो भी लड़कियां आई हैं, उनके साथ क्या हुआ, ये सब मुझे पता है.” जब अक्षरा सिंह ने अपने साथ हुए अनुभवों के बारे में बताया था, तब इंडस्ट्री की किसी और एक्ट्रेस ने आगे आकर उनका समर्थन नहीं किया. न ही किसी ने पवन और अक्षरा के रिश्ते पर खुलकर कुछ कहा. 

सबको अपने करियर की चिंता है 

आजकल कोई भी किसी की साइड नहीं लेता. सबको अपने करियर की चिंता होती है और कोई भी सच बोलने से डरता है. इसके बाद रानी ने खुद को अलग बताते हुए कहा कि उन्हें किसी बात को कहने में डर नहीं लगता. वो हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं और अगर किसी को दिक्कत है तो केस कर दे, लेकिन वो सच बोलेंगी. इस तरह से रानी चटर्जी ने पवन और अक्षरा के रिश्ते पर अपनी सोच सबके सामने रखी और ये भी दिखा दिया कि वह इंडस्ट्री में होने के बावजूद सही के साथ खड़ी होती हैं. उनका ये इंटरव्यू सोशल मीडिया पर भी चर्चा में रहा और फैंस ने रानी के इस अंदाज की तारीफ की.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: नए वीडियो में रानी चटर्जी का दिखा मस्तीभरा अंदाज, दो हीरो संग उठाया जामुन का मजा

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: रुद्र-शक्ति फिल्म का नया रोमांटिक गाना रिलीज, ‘साजन से मिला के अंखियां’ गाने में पिया से मिलने को बेताब दिखी अक्षरा सिंह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version