Bhojpuri: शूटिंग के बीच आम के बगीचे में रानी चटर्जी का डांस वीडियो हुआ वायरल, पवन सिंह ने भी किया कमेंट

Bhojpuri: भोजपुरी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस रानी चटर्जी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है. इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह आम के बगीचे में डांस करती हुई नजर आ रही है. फैंस उनके डांस मूव्स और उनके एक्स्प्रेशन को बहुत पसंद कर रहे है.

By Shreya Sharma | May 22, 2025 4:12 PM
an image

Bhojpuri: एक्ट्रेस रानी चटर्जी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है, जिसका नाम ‘हम हईं जेठानी’ है. रानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपने फैंस को अपने लाइफ की हर अपडेट देती रहती है. इसी बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जो उन्होंने फिल्म की शूटिंग के बीच वक्त निकाल कर बनाया है. यह वीडियो आम के बगीचे में एक बहुत ही प्यारे गाने पर है, जिसमें रानी के डांस स्टेप और उनके एक्स्प्रेशन फैंस को बहुत पसंद आ रहे है. रानी चटर्जी ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘कहे मुझे ओरी ओरी सुन तो जरा.’ इसके साथ चुनमुन नाम को हैशटैग में लिखा, गाने के बोल है. ये गाना बॉलीवुड फिल्म विरासत की है, जिसमें अनिल कपूर और तब्बू लीड रोल में थे. 

पवन सिंह ने रानी चटर्जी के पोस्ट पर किया ये कॉमेंट 

इस खूबसूरत वीडियो में रानी मरून कलर के साड़ी में बहुत प्यारी लग रही है और आम के बगीचे की तेज हवाएं उनके खुबसूरती को और निखार रहे है. इस गाने को वह बहुत एन्जॉय करती हुई नजर आ रही है. इस पोस्ट के कॉमेंट में पवन सिंह ने लिखा, ‘मेरी प्यारी दोस्त’. इनके अलावा रिंकू घोष ने लिखा, ‘हवा बस एहसास बढ़ा रही है और आप बहुत सुंदर लग रही है.’ आपको बता दें, लगभग 5 दिन पहले एक्टर अयाज खान ने एक पोस्ट किया, जिसमें वाज रानी चटर्जी के साथ फिल्म का क्लैप बोर्ड लिए खड़े थे. साथ ही पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘मैंने और रानी जी ने एक साथ कई फिल्में की है, लेकिन पहली बार इस फिल्म में मैं उनका हीरो बन रहा हूं. आप सभी को कुछ अलग देखने को मिलेगा और रानी जी की जितनी तारीफ करूं उतनी कम है.’ 

मनोज तिवारी के साथ रखा इंडस्ट्री में कदम 

रानी चटर्जी ‘हम हईं जेठानी’ फिल्म की शूटिंग कर रही है. शूटिंग के बीच उन्होंने यह प्यारा सा वीडियो फैंस के लिए बनाया है, जो दर्शकों के दिल को छू गई है. रानी चटर्जी ने भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम 2003 में रखा था और उनकी पहली फिल्म ससुरा बड़ा पैसावाला थी. यह फिल्म भोजपुरी की सबसे ब्लॉकबस्टर फिल्म में से एक है. इसमें रानी के साथ मनोज तिवारी ने भी इस इंडस्ट्री में कदम रखा था और मनोज तिवारी की भी यह पहली फिल्म थी. इतने सालों की मेहनत से उन्होंने करोड़ों दर्शकों का दिल जीता है और आज वह इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर और हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस है. 

ये भी पढ़ें: Shahrukh Khan बने कैंडेरे बाय कल्याण ज्वेलर्स के नए ब्रांड एंबेसडर, आभूषण के साम्राज्य में हुई एक और अभिनेता की एंट्री

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version