आकांक्षा पूरी को अफोर्ड नहीं कर सकती इंडस्ट्री
बता दें, कुछ महीने पहले आकांक्षा पुरी ने एक चैनल को इंटरव्यू में कहा था कि उनकी फीस इतनी ज्यादा है कि भोजपुरी इंडस्ट्री उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकती. इसलिए वो इस इंडस्ट्री में लंबे समय तक नहीं टिक सकती. आकांक्षा ने बताया कि दूसरी इंडस्ट्री में भी उनका काम बहुत अच्छा चल रहा है इसलिए हो सकता है कि वो वहीं वापस चली जाएंगी. अब इसी बात पर जब रानी चटर्जी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने बड़ी ही ठहराव से जवाब दिया.
आकांक्षा को है गलतफहमी
रानी ने कहा कि आकांक्षा पूरी का नाम तो सुना है, लेकिन कभी उनके गाने के एल्बम नहीं देखे. आकांक्षा का ये बयान सुनकर उन्हें हंसी आ गई थी. उन्होंने कहा कि जब कोई नई एक्ट्रेस किसी इंडस्ट्री में आती है तो उसे पहले मेहनत करके कुछ बड़ा करना चाहिए. खेसारी लाल यादव और पवन सिंह जैसे सुपरस्टार्स के गानों में अगर आकांक्षा की जगह कोई और होती, तब भी वो गाने हिट होते. इसलिए उन्हें ये गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि इंडस्ट्री उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकती.
‘पहले कुछ बड़ा करके दिखाओ…’
रानी ने आगे कहा कि प्रोड्यूसर्स आज भी काजल राघवानी, आम्रपाली दुबे या उन्हें इसलिए साइन करते हैं क्योंकि उन्होंने सालों मेहनत की है. उन्होंने अपने दम पर नाम बनाया है. इसके बाद रानी ने आकांक्षा को सलाह देते हुए कहा कि पहले भोजपुरी सिनेमा में कुछ बड़ा करके दिखाओ, फिर ऐसे बयान दो. जब आप खुद की मेहनत से अपना नाम बनाते हैं तब इंडस्ट्री आपको सिर आंखों पर बैठा लेती है.
ये भी पढ़ें: Sawan 2025: इस सावन महादेव की भक्ति के लिए ओटीटी पर देखें ये बेस्ट फिल्में और टीवी शोज
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: खेसारी लाल यादव की इस मूवी ने तोड़ा रिकॉर्ड, भोजपुरी इंडस्ट्री की बनी सबसे महंगी फिल्म