Bhojpuri: रानी चटर्जी की नई फिल्म का ट्रेलर देख लोट-पोट हुए फैंस, चित्रगुप्त की गलती से स्वर्ग लोक में मचा बवाल

Bhojpuri: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी एक बार फिर दर्शकों का दिल नई कॉमेडी फिल्म ‘सास बहू चली स्वर्ग लोक’ से जीतने आ रही हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें सास-बहू और देवरानी-जेठानी की तकरार इस बार धरती पर नहीं, बल्कि सीधे स्वर्ग लोक में होती है.

By Shreya Sharma | July 29, 2025 3:41 PM
an image

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस रानी चटर्जी एक बार फिर अलग अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही हैं. उनकी नई फिल्म ‘सास बहू चली स्वर्ग लोक’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो काफी मजेदार और हटकर होने वाला है. यह फिल्म आम जिंदगी के सास-बहू के झगड़े को एक अद्भुत मोड़ देती है, जहां सास, बहू, देवरानी और जेठानी की लड़ाई धरती पर नहीं, बल्कि सीधे स्वर्ग लोक में होती है.

सास, बहू और देवरानी ने मचाया तूफान

फिल्म के लंबे ट्रेलर की शुरुआत स्वर्ग लोक से होती है, जहां इंद्र देव बताते हैं कि उनका लोक सबसे सुंदर और शांत है. यहां देवी-देवता वास करते हैं और किसी ने अब तक वहां की शांति नहीं बिगाड़ी. लेकिन इसी शांति को तोड़ने के लिए तीन महिलाएं सास, बहू और देवरानी धरती से आ जाती हैं. जैसे ही रानी चटर्जी और संजना पांडे अपनी सास के साथ स्वर्ग लोक में पहुंचती हैं, वहां हलचल मच जाती है. तीनों औरतों के मरने के बाद भी उनके बीच का तकरार खत्म नहीं होता. स्वर्ग में पहुंचते ही उनकी बहस और खींचतान शुरू हो जाती है, जिससे देवताओं का सिर दर्द बढ़ जाता है.

चित्रगुप्त की गलती बनी बड़ी वजह

कहानी में दिलचस्प मोड़ तब आता है जब पता चलता है कि ये तीनों महिलाएं नरक में जानी थी, लेकिन चित्रगुप्त की गलती की वजह से स्वर्ग पहुंच गई. जब इंद्रदेव इस बात की जानकारी देते हैं, तो महिलाएं भड़क जाती हैं और वहां न्याय की मांग करने लगती हैं. वे देवताओं से लड़ने को तैयार हो जाती हैं और फिर शुरू होता है स्वर्ग लोक में झगड़ों और कॉमेडी का तूफान. बता दें, फिल्म में रानी चटर्जी के साथ आलोक कुमार, पार्थ मिश्रा, राजेश तोमर, नवीन चंद्रा, प्रीति राज, संजना पांडे, लाडो मधेसिया, प्रशांत सिंह, विद्या सिंह, गोपाल चव्हाण और सोनाली मिश्रा जैसे कलाकार नजर आएंगे.

क्यों है ये फिल्म खास?

भोजपुरी सिनेमा में धार्मिक या कॉमिक टच वाली फिल्में अक्सर बनती रही हैं, लेकिन ‘सास बहू चली स्वर्ग लोक’ अपने अनोखे कॉन्सेप्ट और कॉमेडी पंच की वजह से अलग नजर आती है. सास-बहू के आम झगड़े को जब स्वर्ग जैसी शांत जगह पर दिखाया जाए तो कहानी में रोमांच और मजा दोगुना हो जाता है. फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर रहा है और सभी को उम्मीद है कि यह फिल्म भी रानी चटर्जी की हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल होगी.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: नाग पंचमी पर खेसारी लाल यादव का भक्ति गाना हुआ वायरल, ‘बेदर्दा दर्द देले बा’ में खुशी संग मचाया धमाल

ये भी पढ़ें: Mahavatar Narsimha BO Collection Day 4: लगातार 4 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ रही ‘महावतार नरसिम्हा’ की कमाई देख उड़ जायेंगे होश, देखें कलेक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version