Bhojpuri: पवन सिंह के बाद रितेश पांडेय ने देश के जवानों को समर्पित किया देशभक्ति गाना, जगाई देशप्रेम की भावना
Bhojpuri: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तनाव के बाद भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह ने 'ऑपरेशन सिन्दूर' नामक गाने को रिलीज किया. गाने के रिलीज होते ही इसके व्यूज मिलियन पर पहुंच गए. इसके बाद आज भोजपुरी के लोकगायक रितेश पांडेय ने भी देशभक्ति गाना रिलीज किया है. इस गाने को भी दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
By Shreya Sharma | May 13, 2025 1:49 PM
Bhojpuri: हाल ही में भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह ने ‘ऑपरेशन सिदूंर’ नाम का देशभक्ति गाना रिलीज किया, जिसके बाद सभी फैंस बहुत इमोशनल हो गए. साथ ही यह गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. इसके बाद लोकगायक रितेश पांडेय ने भी एक देशभक्ति गाना आज रिलीज किया, जिसका नाम ‘भारत मां तुझे सलाम’ है. ‘रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड’ नामक यूट्यूब चैनल पर यह गाना रिलीज करते ही वायरल हो गया है. रितेश पांडेय ने भारत के वीर सैनिकों के शौर्य को सलाम किया और इस गाने को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित किया है.
‘ये गाना मेरे दिल के बहुत…’
गाना रिलीज होने के बाद रितेश पांडेय ने अपनी भावना प्रकट करते हुए कहा, ‘ये गाना मेरे दिल के बहुत करीब है. ये सिर्फ एक गाना नहीं है, बल्कि देश के उन वीर जवानों के लिए श्रद्धांजलि है, जिन्होंने अपने जीवन को देश की सुरक्षा के लिए न्योछावर कर दिया. जब मैंने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में सुना, तो मुझे ख्याल आया कि इसपर कुछ ऐसा बनाना चाहिए जो हमारे देश के सभी नागरिकों के दिल में गर्व और सम्मान की भावना उत्पन्न कर दें. अपने देश के प्रति प्रेम की भावना दिखते हुए मैंने यह गीत तैयार किया है. मुझे खुशी है कि सभी इसे दिल से सुन रहे है’.
जवानों को समर्पित है यह गाना
देशप्रेम से ओतप्रोत इस गाने के बोल और रितेश की भावुक आवाज ने फैंस के दिलों को छू लिया है. गाने के बोल को मुन्ना मोहित ने लिखा है और धर्मेन्द्र चंचल ने इसके संगीत से सभी के अंदर जोश भर दिया है. निर्देशक आशीष यादव ने इस वीडियो में जवानों के त्याग, पराक्रम और उनके शक्तियों को बहुत ही बेहतरीन अंदाज में दिखाया है. वीडियो में रितेश के आवाज के साथ उनके एक्सप्रेशन लोगों को बहुत प्रभावित कर रहे है. 5 घंटे में अबतक इस गाने को करीब आठ हजार लोग सुन चुके है.