Bhojpuri: महादेव को भस्म लगाकर मनाते दिखे रितेश पांडे, बोलबम गीत ‘बाबा हो डमरू वाले’ सुन झूम उठेंगे

Bhojpuri: भोजपुरी इंडस्ट्री में इन-दिनों एक से बढ़कर एक सावन स्पेशल सॉन्ग रिलीज हो रही है. पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बाद रितेश पांडे का सॉन्ग ‘बाबा हो डमरू वाले’ रिलीज हुआ. इसमें सिंगर बाबा भोलेनाथ पर भस्म चढ़ा रहे हैं.

By Ashish Lata | July 12, 2025 11:49 AM
an image

Bhojpuri: सावन का पवित्र महीना आज से शुरू हो गया है. ऐसे में सभी भक्त भगवान शिव को जल अर्पण करने और उन्हें खुश करने में लगे हुए हैं. इसी बीच भोजपुरी इंडस्ट्री में भी सावन की धूम देखने को मिल रही है, क्योंकि यहां एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने रिलीज हो रहे हैं और ट्रेंड कर रहे हैं. खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के बाद अब रितेश पांडे का सावन स्पेशल सॉन्ग रिलीज हो गया है. जिसका नाम ‘बाबा हो डमरू वाले’ है. इसमें सिंगर भोले बाबा को खुश करते दिखाई दे रहे हैं.

‘बाबा हो डमरू वाले’ सुनकर महादेव की बरसेंगी कृपा

रितेश पांडे के लेटेस्ट सॉन्ग को डीआरस नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इसमें गौरी सूबा भी उनके साथ नजर आ रही है. ये बोलबम गीत शिव भक्तों की पहली पसंद बनने के लिए तैयार है. ‘बाबा हो डमरू वाले’ सॉन्ग में रितेश महादेव से विनती कर रहे हैं और शिवलिंग पर भस्म लगा रहे हैं. वह भक्ति में लीन हैं.

बाबा हो डमरू वाले गाने के बारे में

बाबा हो डमरू वाले सॉन्ग को रितेश पांडे ने अपनी सुरीली आवाज दी है. प्रत्यूष विभव गोलू ने इसे डायरेक्ट किया है. वहीं गौरी सुब्बा इसमें एक्टिंग करती दिखाई दे रही है. डी सिंह इस सॉन्ग के निर्माता हैं. हालांकि ये सावन का पहला गाना नहीं है, इससे पहले रितेश का सॉन्ग ‘सब राउरे बा ऐ सरकरा’ रिलीज हुआ था. इस सॉन्ग में उनके साथ मुस्कान नजर आई थी. सिंगर अपनी मन की बातों को महादेव से कहते हुए नजर आए थे.

यह भी पढ़ें- Son of Sardaar 2: अजय देगवन की फिल्म में ये 12 स्टार्स लगाएंगे एंटरेटनमेंट का तड़का, जानें नाम और रोल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version