Bhojpuri: बीवी से माफी और भोलेनाथ से भक्ति, पवन सिंह का कांवड़ गीत ‘हरियर चूड़िया खातिर’ हुआ वायरल
Bhojpuri Song: पवन सिंह का सावन स्पेशल कांवड़ गीत ‘हरियर चूड़िया खातिर’ 9 जुलाई को रिलीज हुआ और कुछ ही घंटों में 1.7 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया. गाने में पवन सिंह और नम्रता सिंह की दमदार केमिस्ट्री नजर आ रही है.
By Sheetal Choubey | July 21, 2025 11:57 AM
Bhojpuri Song: सावन 2025 की शुरुआत से ठीक पहले पावर स्टार पवन सिंह ने शिव भक्तों के लिए एक दमदार भोजपुरी कांवड़ गीत पेश किया है. इस नए गाने का नाम है ‘हरियर चूड़िया खातिर’, जिसे आज यानी 9 जुलाई को T-Series Hamaar Bhojpuri यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. रिलीज होते ही इस गाने ने धमाल मचा दिया है और कुछ ही घंटों में इसे 1.7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
क्या है ‘हरियर चूड़िया खातिर’ की खास बात?
इस गाने में पवन सिंह एक ऐसे शिव भक्त के रोल में हैं जो कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं, लेकिन इस दौरान उनकी ऑन-स्क्रीन बीवी (नम्रता सिंह) उनसे नाराज हो जाती है. वीडियो में वह कान पकड़कर माफी मांगते हुए नजर आते हैं. यह गाना भावनाओं, भक्ति और पारिवारिक रिश्तों का खूबसूरत मेल है.
गाने में पवन सिंह के साथ लोकप्रिय गायिका शिल्पी राज की आवाज सुनने को मिलती है. दोनों की जुगलबंदी इस गाने को और भी खास बना देती है.
फैंस का रिएक्शन
गाने को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. कमेंट बॉक्स में लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “सावन आने में 5 दिन बाकी थे, परंतु आज पवन भईया का बोल बम गाना सुनकर लग रहा है कि सावन शुरू हो गया है.” दूसरे ने कहा, “आपकी आवाज में इतना रस है कि सुनकर मजा आ गया.” तीसरा यूजर लिखता है, “ये गाना पक्का वायरल होगा.”
गाने को अब तक 79 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं.