Bhojpuri Sawan Special: चौथे सोमवारी पर छाया पवन सिंह का गाना ‘ए भोले बाबा’, सॉन्ग सुन झूम उठेंगे कांवड़ यात्री

Bhojpuri Sawan Special: सावन के महीने में चारों तरफ सावन के भोजपुरी गीत गूंजने लगते हैं. सोशल मीडिया पर कई भोजपुरी स्टार्स ने सावन स्पेशल गीत रिलीज किए है. इस बीच भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह का गाना 'ए भोले बाबा' सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By Divya Keshri | August 4, 2025 10:07 AM
an image

Bhojpuri Sawan Special: जैसे ही सावन का महीना शुरू होता है, भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में बोल बम भजनों की बहार आ जाती है. हर साल की तरह इस बार भी कई कलाकारों ने अपनी आवाज में शिव भक्ति के गीत पेश किए हैं. इन सभी में सबसे ज्यादा चर्चा में हैं सुपरस्टार पवन सिंह, जो हर बार की तरह इस बार भी भक्ति रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. इस सावन पवन सिंह ने कई भक्ति गीतों को रिलीज किया गया. हालांकि उनके पुराने गाने भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और इस गाना ए भोले बाबा है.

पवन सिंह का ए भोले बाबा हो रहा वायरल

पवन सिंह का गाना ए भोले बाबा को 40 मिलियन व्यूज मिल चुका है. ये सॉन्ग 7 जुलाई 2023 को मां अम्मा फिल्म्स भक्ति यूट्यूब चैनल ने जारी किया था. इसे पावर स्टार ने गाया है और इसके लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे हैं. म्यूजिक विक्स वोक्स ने दिया है और कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता है. इसके डायरेक्टर रवि पंडित है और एडिटर दीपक पंडित है. गाने में पवन सिंह भोले बाबा से नयन खोलने की विनती कर रहे हैं.

यूजर्स बोले- कम से कम 50 बार सुन चुका हूं

सॉन्ग के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, कम से कम 50 बार अभी तक सुन चुका हूं. दिल खुश हो गया. हर हर महादेव. एक यूजर ने लिखा, भाई इस गाने का म्यूजिक बहुत प्यारा बनाया है. एक यूजर ने लिखा, इस गाने को बार बार सुनने का मन करता है. एक यूजर ने लिखा, आपका आवाज सुनकर दिल खुश हो गया. एक यूजर ने लिखा, वाह सुन कर मन गदगद हो गईल. भोले बाबा की कृपा आप पर हमेशा बनी रहें.

यह भी पढ़ें- Bhojpuri Sawan Special: सावन में धूम मचा रहा खेसारी लाल का ये गाना, ‘गेरुआ कलर’ साड़ी के लिए नाराज हुई पत्नी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version