Bhojpuri Sawan Special: ‘तबाह कइले बानी’ गाना फिर हुआ वायरल, पवन सिंह, अक्षरा सिंह और मोनालीसा की तिकड़ी ने मचाया धमाल

Bhojpuri Sawan Special: सावन में पवन सिंह का गाना 'तबाह कइले बानी' एक बार फिर वायरल हो गया है. अक्षरा सिंह और मोनालीसा के साथ उनकी तिकड़ी ने इस गाने को कांवड़ियों की पहली पसंद बना दिया है.

By Sheetal Choubey | July 31, 2025 4:28 PM
an image

Bhojpuri Sawan Special: सावन का महीना शुरू होते ही भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में भक्ति गीतों की धूम मच जाती है. खासकर भोलेनाथ के भक्तों के लिए बनाए गए कांवड़ गीत सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक गूंजते हैं. ऐसे में पावर स्टार पवन सिंह का सुपरहिट गाना ‘तबाह कइले बानी’ एक बार फिर चर्चा में आ गया है.

त्रिमूर्ति की केमिस्ट्री ने जीता दिल

यह गाना ‘दिल बोले बम बम’ एल्बम का हिस्सा है और इसमें पवन सिंह के साथ भोजपुरी की दो बड़ी अदाकारा अक्षरा सिंह और मोनालीसा नजर आती हैं. तीनों की स्क्रीन प्रेजेंस और एनर्जी ने गाने को एक अलग ही स्तर पर पहुंचा दिया है. इस गाने में भगवान शिव और पार्वती के बीच के संवाद को दिलचस्प तरीके से दिखाया गया है, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.

गायक से लेकर गीतकार तक सुपरहिट टीम

इस बोलबम गीत ‘दिल बोले बम बम’ को पवन सिंह ने अपनी आवाज दी है. वहीं, गीतकार आजाद सिंह हैं और संगीत छोटे बाबा ने दिए हैं. गाने के बोल काव्यात्मक हैं और इसमें पार्वती शिव से नाराज दिखती हैं, जिससे एक भावनात्मक जुड़ाव बनता है.

इस गाने को 27 जुलाई 2016 को Wave Music के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. आज यह गाना 13 मिलियन+ व्यूज पार कर चुका है. 2025 के सावन में यह गाना फिर से कांवड़ियों और भक्तों की पहली पसंद बन गया है.

सावन में शिवभक्ति का नया रंग

‘तबाह कइले बानी’ सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि शिवभक्तों की आस्था, भावना और ऊर्जा का प्रतीक बन गया है.अक्षरा और मोनालीसा के जबरदस्त डांस मूव्स और पवन सिंह की दमदार आवाज ने इस गाने को भोजपुरी सावन एंथम बना दिया है.

यह भी पढ़े: Bhojpuri: सावन में साली संग देवघर जाने को बेकरार प्रदीप पांडे, बोले- देवघर जाईब साली संघे, आपने देखा क्या VIDEO

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version