Bhojpuri Song: शिल्पा राज का सावन स्पेशल गाना मचा रहा गर्दा, माही श्रीवास्तव ने मांगा दूल्हा दिहा अपने जइसन
Bhojpuri: सावन आने से पहले कई भोजपुरी स्टार्स के गाने रिलीज हो रहे हैं. अब इसमें शिल्पी राज का नाम भी शामिल हो गया है. उनका सॉन्ग 'दूल्हा दिहा अपने जइसन' सोशल मीडिया पर गर्दा मचा रहा है.
By Ashish Lata | July 9, 2025 5:50 AM
Bhojpuri: 11 जुलाई से पूरे देश में सावन की धूम मचने वाली है और लोग भोलेबाबा की अराधना करके उनसे मन चाहा वर मांगने वाले हैं. इसी बीच भोजपुरी इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक बोलबम सॉन्ग रिलीज हो रही है, जो सोशल मीडिया पर गर्दा मचा रही है. बीते दिनों खेसारी लाल यादव का गाना ‘ड्राइवर अभी नया बा’ रिलीज हुआ. इसी बीच सिंगर शिल्पी राज का पहला बोलबम गीत गीत ‘दूल्हा दिहा अपने जइसन’ रिलीज हुआ. इसमें भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपने डांस से दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है.
दूल्हा दिहा अपने जइसन गीत रिलीज
‘दूल्हा दिहा अपने जइसन’ को ऑफिशियल यूट्यूब चैनल वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर रिलीज किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे माही भगवान शंकर की पूजा करने के लिए मंदिर में जाती हैं और शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए उनसे योग्य वर मांगते हुए कहती है कि अपने जैसा बिल्कुल मोरा सपने जइसन, ये भोले बबा दूल्हा जदि दिहा, हमरा के दिहा अपने जइसन…’
शिल्पी राज के गाने को फैंस ने बताया जबरदस्त
शिल्पी राज के इस सॉन्ग को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. उनका मानना है कि सावन आने से पहले ही ये ब्लॉकबस्टर हिट हो जाएगा. एक यूजर ने लिखा, ”सच में भोले बाबा सावन का सोमवार आ रहा है सभी लड़कियां निर्जल रहेंगी और आपसे आप ही जैसा अपने के लिए दूल्हा मांगेगी.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”सबको भोलेबाबा जैसा ही वर चाहिए.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”एक दम जबरदस्त गाना है ये तो.”