Bhojpuri Song: ‘आरा के ओठलाली’ से पवन सिंह ने फिर लूटी महफिल, यूट्यूब पर रिकॉर्डतोड़ धमाका

Bhojpuri Song: 'आरा के ओठलाली' गाने ने रिलीज के 24 घंटे के भीतर ही 5.3 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए, जो भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. फैंस ने गाने को खूब सहारा और सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया. इस गाने की लोकप्रियता ने पवन सिंह को एक बार फिर से सुपरस्टार साबित कर दिया है.

By Samiksha Singh | April 28, 2025 3:00 PM
an image

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनका जादू आज भी बरकरार है. उनका नया गाना ‘आरा के ओठलाली’ रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है और फैंस के बीच जबरदस्त चर्चा का विषय बन गया है. पवन सिंह की दमदार आवाज और उनकी स्क्रीन पर मौजूदगी ने एक बार फिर से यह दिखा दिया है कि वे भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे चमकते सितारों में से एक हैं. गाने की लोकप्रियता को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि पवन सिंह ने अपने फैंस को एक और सुपरहिट गाना दिया है.

सुरों की मिठास और नयी जोड़ी का जादू

‘आरा के ओठलाली’ गाना पवन सिंह और प्रसिद्ध गायिका कल्पना पटवारी ने मिलकर गाया है. दोनों की जुगलबंदी ने गाने में जान डाल दी है. इस गाने में पवन सिंह के साथ नई अभिनेत्री सोनम मलिक नजर आ रही हैं, जो अपनी पहली भोजपुरी प्रस्तुति में ही दर्शकों का दिल जीत रही हैं. गाने के बोल अशुतोष तिवारी ने लिखे हैं, जबकि संगीत प्रियांशु सिंह और रजत नागपाल ने तैयार किया है. हर लाइन में मिठास है और हर धुन दिल को छू जाती है, जिससे सुनने वाले खुद-ब-खुद थिरकने लगते हैं.

फैंस की जबरजस्त प्रतिक्रिया

जैसे ही यह गाना रिलीज हुआ, यूट्यूब पर मानो सुनामी आ गई. सिर्फ 24 घंटे के अंदर ‘आरा के ओठलाली’ ने 5.3 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज बटोर लिए. यह भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. अब इस गाने को 52 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चूका है. सोशल मीडिया पर भी फैंस ने जमकर अपना प्यार बरसाया, किसी ने गाने पर डांस वीडियो बनाए, तो किसी ने कमेंट कर पवन सिंह की तारीफों के पुल बांध दिए. हर कोई कह रहा है कि पवन सिंह ने फिर एक बार दिल जीत लिया है.​

यूट्यूब म्यूजिक कैटेगरी में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है गाना

‘आरा के ओठलाली’ गाना ‘सारेगामा हम भोजपुरी’ चैनल पर रिलीज किया गया है और अब यह यूट्यूब की म्यूजिक कैटेगरी में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है. रिलीज होते ही गाना टॉप ट्रेंड में आ गया और आज भी इसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. हर घंटे इसके व्यूज लाखों में बढ़ रहे हैं. यह पवन सिंह के करियर में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ने वाला गाना बन चुका है और भोजपुरी सिनेमा को भी नई ऊंचाइयां दे रहा है.

यह भी पढ़े: Raid 2 की रिलीज से पहले कहानी से उठा पर्दा, डायरेक्टर बोले- अजय देवगन का सीन कॉमेडी को…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version