Bhojpuri Song: अरविंद अकेला कल्लू ने ‘कजरौटा’ गाने में किया जबरदस्त रोमांस, मुस्कान खान संग लगाए जमकर ठुमके
Bhojpuri Song: भोजपुरी सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू हमेशा अपनी नई फिल्म और गाने को लेकर सुर्खियों में रहते है. हाल ही में उनकी नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जो दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है. इसी बीच उन्होंने अपना नया गाना भी रिलीज कर दिया है.
By Shreya Sharma | July 6, 2025 2:07 PM
Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर और एक्टर अरविंद अकेला कल्लू एक बार फिर अपने फैंस के लिए नया गाना लेकर आए हैं. उनका नया गाना ‘कजरौटा’ 4 जुलाई को यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है. इस गाने में उनके साथ खूबसूरत एक्ट्रेस मुस्कान खान नजर आ रही हैं. इससेे पहले हाल ही में उनका एक भक्ति सॉन्ग ‘जागी जागी महादेव’ आया था, जो सावन से पहले रिलीज हुआ था. उस गाने को भोलेनाथ के भक्तों ने काफी पसंद किया है. अब कल्लू ने रोमांटिक अंदाज में ‘कजरौटा’ से सबका दिल जीत लिया है.
अरविंद-मुस्कान की केमिस्ट्री फैंस को आ रही पसंद
इस गाने का पोस्टर 3 जुलाई को उत्तम पांडे के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था. पोस्टर में अरविंद अकेला और मुस्कान खान की केमिस्ट्री देखने में ही जबरदस्त लग रही थी. पोस्टर आने के बाद गाने का टीजर भी रिलीज किया गया और अब पूरा गाना यूट्यूब पर आ चुका है. ‘कजरौटा’ को आईवीवाई भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने को अरविंद अकेला के साथ शिवानी सिंह ने गाया है. गाने के लिरिक्स को भागीरथ पाठक ने लिखा हैं और इसका म्यूजिक सरगम आकाश ने दिया है.
जल्द रिलीज होगी नई फिल्म
गाने में मुस्कान खान और कल्लू की जोड़ी दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है और रिलीज होते ही गाने को काफी व्यूज मिल रहे हैं. गाने के अलावा अरविंद अकेला अपनी फिल्मों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. 1 जुलाई को उनकी आने वाली फिल्म ‘जलवा’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था. इस फिल्म में अरविंद अकेला डबल रोल में नजर आएंगे और उनके साथ दो हीरोइनें भी होंगी. हालांकि अभी फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन ट्रेलर देखकर फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.