Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनका स्टारडम आज भी बरकरार है. उनका सुपरहिट गाना ‘धनी हो सब धन’ यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है और दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. तो आइए, जानते है की ये गाने की खासियत क्या है और लोग इसके पीछे दीवाने क्यों हो रहे हैं.
पवन-शालिनी की जोड़ी ने मचाया धमाल
‘धनी हो सब धन’ एक रोमांटिक भोजपुरी गाना है जिसे पवन सिंह और शिवानी सिंह ने गाया है. गाने में पवन सिंह के साथ क्वीन शालिनी नजर आ रही हैं. इस गाने के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं और संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है. गाने में पवन सिंह और शालिनी की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. गाने के वीडियो में शालिनी की ग्रीन साड़ी और पवन सिंह का कूल अंदाज दर्शकों को खूब भाया है.
व्यूज की बारिश, फैंस ने बोला ‘सुपरहिट सॉन्ग’
इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 380 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं, जो कि किसी भी भोजपुरी गाने के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. गाने की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यह यूट्यूब के टॉप म्यूजिक वीडियो की सूची में शामिल हो चुका है. दर्शकों ने गाने की तारीफ करते हुए कहा है कि पवन सिंह और शालिनी की जोड़ी ने गाने में जान डाल दी है. गाने की धुन और वीडियो की क्वालिटी को भी दर्शकों ने सराहा है.
दमदार आवाज, जबरदस्त केमिस्ट्री और वायरल अंदाज
इस गाने की लोकप्रियता के पीछे कई वजहें हैं. सबसे पहली बात है पवन सिंह की दमदार आवाज, जो हर बार की तरह इस गाने में भी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देती है. साथ ही, गाने के बोल बेहद कनेक्टिंग और दिल को छूने वाले हैं. शालिनी की शानदार अदाकारी, उनका लुक और पवन सिंह के साथ उनकी केमिस्ट्री ने गाने को और भी खास बना दिया है. गाने की सिनेमैटोग्राफी, रंगीन लोकेशन और हाई-क्वालिटी प्रोडक्शन ने भी दर्शकों को बांधे रखा है, जिससे यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
यह भी पढ़े: Anupama Twist: वनराज-अनुज के बाद ख्याति का कटेगा शो से पत्ता? हॉस्पिटल में उससे कोई नहीं आएगा मिलने
Top 5 Songs of Manoj Tiwari: भोजपुरी से लेकर ओटीटी तक, मनोज तिवारी के इन 5 गानों ने इंटरनेट पर उड़ाया गर्दा
Bhojpuri: नीलकमल सिंह का नया गाना यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, ‘फिल्म के हीरोइन’ बनी नेहा पाठक पर फिदा हुए सिंगर
Bhojpuri: जन्माष्टमी में ‘तू मुरली बजावत रहा’ गाने में खेसारी-प्रियंका की जोड़ी ने उड़ाया सोशल मीडिया का चैन, आपने देखा क्या?
Pawan Singh Pape Padi Song: पवन सिंह के नए गाने ‘पापे पड़ी’ ने मचाया तहलका, इस बात पर लड़ती दिखी पत्नी