Bhojpuri Song : गर्मी में कूलर बना कल्लू और शिल्पी राज का नया म्यूजिक वीडियो ‘हवा सांय सांय’

कल्लू का नया म्यूजिक वीडियो ‘हवा सांय सांय’ को मां गायत्री रिकॉर्ड पर रिलीज कर दिया गया है. हर बार की तरह कल्लू का एक अलग ही अंदाज इसमें नजर आ रहा है...

By Rajnikant Pandey | May 18, 2024 7:02 PM
an image

Bhojpuri Song : अपने गानों व स्टाइल से युवा दिलों पर छाने वाले सिंगर व एक्टर अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज का नया गाना ‘हवा सांय सांय’ रिलीज के साथ तहलका मचा रहा है. कल्लू के संग इस म्यूजिक वीडियो में खूबसूरत अदाकारा आस्था नजर दिख रही हैं, जो अपनी मोहक अदाओं से दर्शकों को दीवाना बना रही हैं. ऑनस्क्रीन इन दोनों की केमिस्ट्री मजेदार लग रही है. म्यूजिक वीडियो ‘हवा सांय सांय’ को मां गायत्री रिकॉर्ड पर रिलीज किया गया है. रिलीज के महज कुछ ही घंटों में व्यूज का आंकड़ा 2 लाख पहुंचने को है. कल्लू के फैंस भी जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक फैन ने कहा, ‘‘सुबह से दस बार सुन चुका हूं ये गाना… जिओ हो राजा… मजा आ गइल’’. वहीं एक ने तो अपने स्टार से कहा, ‘‘वाह भइया क्या गाना है, दिल खुश हो गया मेरा…’’
जरा आप भी एक बार देखिए, कैसा है कल्लू का ये नया गाना –

अपने नये म्यूजिक वीडियो को लेकर अरविंद अकेला कल्लू ने अपने ही अंदाज कहा- ‘‘हवा सांय सांय’’ आ गइल देसीला अंदाज में…. जबरदस्त गीत बा, एक बार जरूर देखी और आपन प्यार दीं…’’ आगे उन्होंने कहा कि आपके आशीर्वाद से हमें प्रेरणा मिलती है और हम आगे भी ऐसे एक से बढ़कर एक गाने लेकर आते रहेंगे. इसमें मेरे साथ शिल्पी राज ने आवाज दिया है. साथ ही वीडियो के लिए आस्था ने भी खूब मेहनत की है. हमलोग दर्शकों की रुचि के अनुसार, म्यूजिक वीडियो लेकर आते हैं, ताकि उनका भरपूर मनोरंजन हो सके.
बता दें कि अभी भोजपुरी म्यूजिक में सबसे ज्यादा कल्लू के गाने रिलीज हो रहे हैं, जबकि पावर स्टार पवन सिंह और दिनेश लाल यादव निरहुआ चुनाव प्रचार में व्यस्त चल रहे हैं.

Also Read : Bhojpuri Song : कल्लू व खुशी कक्कड़ की आवाज में नया गाना ‘झगड़ा करेला’ हुआ रिलीज

आपको बता दें कि गाना ‘हवा सांय सांय’ को अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज ने मिलकर गया है. जबकि इस गाने के संगीतकार प्रियांशु सिंह हैं. गीतकार रोशन सिंह विश्वास हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. वीडियो दीपांश सिंह का है. प्रोड्यूसर धनु प्रताप सिंह हैं और एडिटर जितेंद्र जीतू हैं, जबकि कोरियोग्राफ विक्रम राजपूत ने किया है और डीओपी रंजन वर्मा व रवि ठाकुर हैं.

Also Read : Bhojpuri Song : गर्मी से राहत दिलाने कल्लू लेकर आये ‘लहसुन मिर्चा के चटनी’, लोगों को भाया यह चटपटा स्वाद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version