Bhojpuri: नीलकमल सिंह के ‘कांवर करे लच लच’ ने सावन से पहले मचाई धूम, भक्ति में झूमे शिवभक्त

Bhojpuri: नीलकमल सिंह का सावन स्पेशल भोजपुरी भक्ति गीत ‘कांवर करे लच लच’ रिलीज हो गया है. गाने में दिखी महादेव की भक्ति और नीलकमल का दमदार परफॉर्मेंस. जानें पूरी डिटेल.

By Sheetal Choubey | July 8, 2025 2:09 PM
an image

Bhojpuri: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के पॉपुलर सिंगर नीलकमल सिंह हर बार अपने अलग अंदाज और दमदार गायकी से फैंस का दिल जीत लेते हैं. अब सावन शुरू होने से पहले उन्होंने शिवभक्तों के लिए नया भक्ति गीत ‘कांवर करे लच लच’ रिलीज कर दिया है. गाना 8 जुलाई को नीलकमल सिंह ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ और आते ही वायरल हो गया.

गाने में दिखी शिवभक्ति की झलक

गाने का पोस्टर 7 जुलाई को नीलकमल सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसमें महादेव और नंदी की छवि के साथ खुद नीलकमल कांवड़ यात्रा के मूड में नजर आए. कैप्शन में उन्होंने लिखा था, “जल्द आ रहा है, तैयार हो जाइए, कांवर लेके झूमने के लिए ‘कांवर करे लच लच’.”

सावन के पहले आया धमाकेदार भक्ति सॉन्ग

‘कांवर करे लच लच’ को खुद नीलकमल सिंह ने गाया है और उन पर ही इसे फिल्माया भी गया है. गाने के बोल कृष्णा संगम और सुशील कुमार सिंह ने लिखे हैं, वहीं इसका संगीत शुभम राज ने दिया है. इसके डायरेक्टर पवन पाल हैं और प्रोड्यूसर नीलकमल सिंह खुद हैं. गाने में पूरी तरह भक्ति का रंग दिखता है और यह आपको थिरकने पर मजबूर कर सकता है.

क्यों है ये गाना खास?

इस गाने की खास बात यह है कि इसमें सिर्फ भक्ति ही नहीं, बल्कि नीलकमल का एनर्जी से भरपूर परफॉर्मेंस भी देखने को मिलता है. सावन की शुरुआत से पहले यह गीत उन सभी भक्तों के लिए है जो महादेव की भक्ति में झूमना चाहते हैं.

यह भी पढ़े: Bhojpuri Song: सावन से पहले सामने आया अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना, महादेव की भक्ति में लीन कांवड़ लेकर जाते दिखे सिंगर

यह भी पढ़े: Ramayana: रणबीर कपूर की फिल्म में राजा दशरथ बने अरुण गोविल के होने से फूटा टीवी की ‘सीता’ का गुस्सा, बोलीं- मेरी समझ के बाहर…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version