Bhojpuri Song: रिलीज होते ही छा गया ये गाना, 3 दिन में ही बना वायरल सेंसेशन
Bhojpuri Song: 22 अप्रैल 2025 को यूट्यूब पर रिलीज हुए भोजपुरी गाने 'करे लच लच' ने सिर्फ तीन दिनों में ही इंटरनेट पर जबरजस्त तहलका मचा दिया है. गाने को लाखों लोगो ने देखा, सुना और पसंद किया है. सोशल मीडिया पर लोग इस गाने की बीट्स, लिरिक्स और परफॉर्मेंस की तारीफ करते नहीं थक रहे. गाने के वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं और इस पर कई शॉर्ट वीडियो भी बनाए जा रहे हैं.
By Samiksha Singh | April 25, 2025 4:11 PM
Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में आजकल जबरदस्त धमाल मचा हुआ है. हर दिन कोई न कोई नया गाना सोशल मीडिया पर छा जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ है हाल ही में रिलीज हुए भोजपुरी गाने ‘करे लच लच’ के साथ. गाना आते ही लोगों के दिलों-दिमाग पर छा गया है और तीन दिन के अंदर ही यह इंटरनेट पर वायरल सेंसेशन बन गया है.
शिल्पी-सुनीता की जोड़ी का जलवा
‘करे लच लच’ एक धमाकेदार भोजपुरी रोमांटिक गाना है जिसे खूबसूरत आवाज दी है भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस सिंगर शिल्पी राज और विजय चौहान ने. इस गाने में एक्ट्रेस सुनीता सिंह अपनी दिलकश अदाओं और देसी ठुमकों से लोगों का दिल जीत रही हैं. गाने के लिरिक्स अभिनव प्रताप सिंह ने लिखे हैं. म्यूजिक दिया है विक्की बॉक्स ने और डायरेक्शन है रवि पंडित का. कुल मिलाकर यह गाना हर एंगल से एंटरटेनिंग है और आपको भी झूमने पर मजबूर कर देगा.
तीन दिन में ही छा गया गाना
रिलीज के बाद से ही यह गाना यूट्यूब और सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. तीन दिन में ही इस गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं. लोग कमेंट में गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं. किसी को सुनीता सिंह की अदाएं पसंद आ रही हैं तो किसी को शिल्पी राज की आवाज का जादू. सोशल मीडिया पर इस गाने पर कई रील्स और शॉर्ट वीडियो भी बनाए जा रहे हैं. लोग इसे पार्टी सॉन्ग की तरह एंजॉय कर रहे हैं. भोजपुरी गानों की पॉपुलैरिटी अब सिर्फ बिहार या यूपी तक सीमित नहीं रही, बल्कि देशभर में इसका क्रेज देखने को मिल रहा है. खासकर शिल्पी राज के गानों को जिस तरह का रिस्पांस मिल रहा है, वो बताता है कि भोजपुरी इंडस्ट्री अब मेनस्ट्रीम में अपनी खास जगह बना रही है.