Bhojpuri Song: ‘मेरे सिवा तुझे कोई…’ में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का जबरदस्त डांस हुआ वायरल
Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा में खेसारी लाल यादव सबसे मशहूर एक्टर-गायक है. उनके गाने रिलीज होते ही टॉप पर आ जाते है. इसी बीच उनका और काजल राघवानी का गाना 'मेरे सिवा तुझे कोई देखे तो फूट जाए आंख' यूट्यूब पर धूम मचा रहा है.
By Shreya Sharma | April 20, 2025 12:46 PM
Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव एक बार फिर अपने गाने को लेकर सुर्खियों में है. काजल राघवानी के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है. खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी दोनों ही इस इंडस्ट्री के सबसे चहेते कलाकार है. डांस हो या एक्टिंग, ये दोनों हर चीज में कमाल के है. इसी बीच उनदोनों का रोमांटिक गाना ‘मेरे सिवा तुझे कोई देखे तो फूट जाए आंख’ यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने में दोनों के डांस मूव्स फैंस को थिरकने पर मजबूर कर रहे है.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जैसे है खेसारी-काजल
गाने की शुरुआत में काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव एक पार्क में नजर आ रहे है और खेसारी, काजल की खूबसूरती की तरीफ करते है और उनकी अदाओं, उनकी आंखें और उनके आंचल को देख दीवाने हो रहे है. इस गाने में जबरदस्त डांस के साथ रोमांस का भी तड़का लगाया गया है, जो फैंस को अपने तरफ खींच रहा है. खेसारी खुद को विराट कोहली और काजल को अनुष्का शर्मा से जोड़ते है और कहते हैं कि अगर उनके अलावा कोई और काजल को देखेगा तो उसकी आंखें फट जाएगी.
गाने को अब तक 2 करोड़ बार देखा जा चूका है
‘मेरे सिवा तुझे कोई देखे तो फूट जाए आंख’ गाना 2019 की भोजपुरी फिल्म ‘बागी-एक योद्धा’ की है. 5 साल बीतने के बाद भी यह आज भी ट्रेंड पर है. इस रोमांटिक गाने में खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी है और इस गाने के लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखे है. 2020 में इस गाने को ‘वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी’ चैनल पर प्रसारित किया गया था. अब तक इस गाने को 2 करोड़ व्यूज मिल चुके है. शेखर शर्मा ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के अलावा ऋतु सिंह, प्रकाश जैस, माया यादव, विनोद मिश्रा और अयाज खान भी फिल्म के कलाकार है.