Bhojpuri Song : शिल्पी राज और मुन्ना दुबे का गाना ‘नाजुक कमरिया’ रिलीज, अनारा गुप्ता ने बढ़ाया पारा

गायिका शिल्पी राज और मुन्ना दुबे की आवाज में म्यूजिक वीडियो ‘नाजुक कमरिया’ यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. रिलीज के साथ ही यह गाना जमकर वायरल हो रहा है.

By Rajnikant Pandey | April 29, 2024 5:59 PM
an image

Bhojpuri Song : वेडिंग सीजन में भोजपुरी गाने की बहार है! तभी तो आये दिन एक से एक डांस नंबर रिलीज हो रहे हैं. लोकप्रिय भोजपुरी गायिका शिल्पी राज और मुन्ना दुबे की आवाज में म्यूजिक वीडियो ‘नाजुक कमरिया’ यूट्यूब चैनल डेजी म्यूजिक पर रिलीज किया गया है. रिलीज के साथ ही यह गाना वायरल हो रहा है. भोजपुरी गानों के प्रेमी इसे खूब पसंद कर रहे हैं. खास है कि मस्ती भरे इस गाने पर अदाकारा अनारा गुप्ता की कातिल अदाएं खूब कहर ढा रही हैं!
बता दें कि इसी साल फरवरी में सेवन वंडर्स मोशन पिक्चर्स के बैनर तले शिल्पी राज और मुन्ना दुबे का म्यूजिक वीडियो ‘शूटर’ डेजी म्यूजिक एंटरटेनमेंट पर ही रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. इस गाने पर भी भोजपुरी अदाकारा अनारा गुप्ता ने भरपूर जलवा बिखेरा था.

Also Read : भोजपुरी वेब सीरीज ‘पकड़उवा बियाह’ में मिस जम्मू अनारा गुप्ता संग रोमांस करेंगे अंकुश राजा, तसवीरें वायरल

बता दें कि अनारा गुप्ता बेहद कम उम्र में मिस जम्मू बनी थीं. इसके बाद कई क्षेत्रीय सिनेमा में काम किया, मगर लोकप्रियता भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में मिली. दो साल पिछले वह ‘पकड़ुआ बियाह’ भोजपुरी ओटीटी में नजर आयी थीं. सोशल मीडिया पर वह हमेशा एक्टिव रहती हैं और अपनी ग्लैमरस तस्वीरें साझा करती रहती हैं. हालांकि विवादों से उनका पुराना नाता रहा है.

देशी भोजपुरिया अंदाज में मस्ती भरा गाना है ‘नाजुक कमरिया’

गायिका शिल्पी राज अपने म्यूजिक वीडियो ‘नाजुक कमरिया’ के बारे में कहती हैं कि यह गाना रोमांस और रोमांच से भरपूर है. यह गाना सेवेन वंडर्स मोशन पिक्चर्स की प्रस्तुति है. गायक मुन्ना दुबे के साथ यह गाना गाकर प्लेबैक सिंगिंग में मजा आ गया. हम दोनों ने इस पर कड़ी मेहनत की है. शिल्पी राज ने अपने फैंस से अपील की है कि लोग यूट्यूब पर इस गाने को सुनें और अपने फ्रेंड्स को भी शेयर करें. लोगों का प्यार और आशीर्वाद बना रहे, तो आगे और भी अच्छे-अच्छे गाने गाती रहूंगी. वहीं मुन्ना दुबे कहते हैं कि यह मस्ती और प्यार भरा गाना है, जो भले मॉर्डन स्टाइल में शूट किया गया है, मगर इसका अंदाज पूरी तरह से देशी भोजपुरिया है.

Also Read : Bhojpuri Film : ओटीटी चौपाल ला रही है भोजपुरी की धांसू फिल्म ‘दरार 2’

मीडिया निदेशक एवं प्रचार रंजन सिन्हा ने बताया कि इस गाने के गीतकार व संगीतकार मुन्ना दुबे हैं. कोरियोग्राफर संजय कोर्वे की है. डीओपी शकील और रमेश नाथन हैं. डिजिटल पार्टनर ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन है और वीडियो एडिटर जीतू राजपाल हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version