Bhojpuri Song: ‘अहो राजा’ में पवन सिंह और दर्शना की जोड़ी ने मचाई धूम, यूट्यूब पर काट रहा बवाल
Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे फेमस और पावर स्टार पवन सिंह के नए गाने में यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. गाने में पवन सिंह और दर्शना की ऑन-स्क्रीन जोड़ी बहुत सुर्खियां बटोर रही है. फैंस इस गाने को लगातार सुन रहे है और उनदोनों की तारीफ कर रहे है.
By Shreya Sharma | April 21, 2025 12:43 PM
Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के एक्टर-सिंगर पवन सिंह सबसे लोकप्रिय कलाकारों में से एक है. खेसारी लाल यादव और निरहुआ के साथ इनके गाने भी रिलीज होते ही हिट हो जाते है. इसी बीच उनका एक गाना ‘आहो राजा’ तेजी से वायरल हो रहा है. गाने में पवन सिंह और दर्शना के साथ नजर आ रहे है. रोमांस के साथ उनका जबरदस्त डांस फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. उनदोनों की केमिस्ट्री बहुत सुर्खियां बटोर रही है. यह गाना 4 महीने पहले रिलीज किया गया था, जिसे अब तक 13 करोड़ व्यूज मिल चुके है.
दर्शना के ग्लैमरस अंदाज ने गाने में लगाए चार चांद
गाने की शुरुआत में पवन सिंह अपने दोस्त से बात करते है और दर्शना अपनी सखियों के साथ कुएं से पानी निकलती है. फिर वह जब पवन के पास आती है, तो गुस्से से पानी का मटका जमीन पर पटक देती है. इसी नोकझोंक के साथ इस गाने की शुरुआत होती है, जिसमें जबरदस्त रोमांस और डांस मूव्स देखने को मिलती है. पवन सिंह की आवाज और उनके डांस मूव्स देखने में बहुत ही अच्छे लगते है, लेकिन दर्शना के ग्लैमरस अंदाज ने इस गाने को और भी ज्यादा शानदार बना दिया है. मस्ती और धमाल से भरे इस गाने से लोक झूमने से खुद को रोक नहीं पा रहे.
भोजपुरी के साथ बॉलीवुड में भी दिए है सुपरहिट गाने
इस गाने का निर्देशन प्रियांशु सिंह ने किया है और इसके लिरिक्स प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखे है. साथ ही इस गाने के वीडियो का का निर्देशन दीपांश सिंह और इसके जबरदस्त डांस मूव्स के कोरियोग्राफर गोल्डी और सनी है. आपको बता दें, पवन सिंह ने भोजपुरी के अलावा बॉलीवुड में भी शानदार और सुपरहिट गाने गाए है. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की सुपरहिट फिल्म ‘स्त्री 2’ में उन्होंने ‘Aayi Nai’ गाने से धमाल मचा दिया था. इस गाने को लोगों ने बहुत पसंद किया था, जो आज भी टॉप पर है. इसके अलावा राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी के फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ फिल्म में ‘Chumma’ गाने से फैंस का दिल जीत चुके है.