Bhojpuri Song: एक और इमोशनल सॉन्ग, भगवान करस के बाद इस गाने में भी छलका पवन सिंह का दर्द, गली-गली घूम प्रमिका को ढूंढते दिखे एक्टर

Bhojpuri Song: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का एक और इमोशनल गाना रिलीज हो चुका है. इस गाने में पवन सिंह का दर्द साफ झलक रहा है, जो फैंस को इमोशनल कर रहा है.

By Shreya Sharma | July 9, 2025 12:36 PM
an image

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह अपने दर्दभरे गानों के लिए खूब जाने जाते हैं. अब उन्होंने अपना नया सैड सॉन्ग ‘कौन ठगवा नगरियां लूटल हो’ रिलीज कर दिया है, जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. पवन सिंह के इस नए गाने को 7 जुलाई को आशी म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. उन्होंने इस गाने को अपनी आवाज में गाकर और शानदार बना दिया है. 

प्रेमिका को ढूंढते दिखे पवन सिंह 

इस गाने में पवन सिंह अपनी प्रेमिका को ढूंढते नजर आ रहे हैं. वो गली-गली घूमते हैं और अपने खोए हुए प्यार को ढूंढने की कोशिश करते हैं. इस गाने के बोल इतने दर्दभरे हैं कि सुनकर किसी का भी दिल भर आएगा. गाने के बोल प्रफुल तिवारी ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने तैयार किया है. गाने में पवन सिंह के इमोशनल एक्सप्रेशन और उनके अभिनय ने गाने को और भी खास बना दिया है. गाना रिलीज होते ही लोगों ने इसे बहुत पसंद किया और कुछ घंटों में ही इसे लाखों लोग देख चुके हैं.

पिछला सैड सॉन्ग भी हुआ सुपरहिट 

इससे पहले भी पवन सिंह का एक सैड सॉन्ग ‘भगवान करस’ रिलीज हुआ था, जिसे 12 जून को मीरा म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. उस गाने को भी पवन सिंह ने ही गाया था और इसके बोल रोहित सिंह ने लिखे थे. उस गाने को अब तक 11 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. पवन सिंह के फैंस को उनके रोमांटिक और पार्टी सॉन्ग तो पसंद आते ही हैं, लेकिन उनके दर्दभरे गानों की बात ही कुछ और है. इस नए गाने को देखकर फैंस सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: सावन में हो रही भोजपुरी गीतों की बारिश! ‘दूल्हा दिहा अपने जइसन’ में माही श्रीवास्तव ने महादेव से मांगा सपनों जैसा वर

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: पहले रानी और अब आम्रपाली! फिल्म के सेट पर ये सब करती है भोजपुरी एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version