‘मूड बनाने में तो…’ में पवन सिंह और काजल राघवानी ने किया जबरदस्त डांस, हरे कपड़े में दिखा क्लासिक लुक

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा में एक बार फिर से रोमांस का तड़का लगा है. पवन सिंह का एक और रोमांटिक गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. हरे रंग के कपड़े में पवन सिंह एक्ट्रेस काजल राघवानी संग झूमते हुए नजर आ रहे है.

By Shreya Sharma | April 26, 2025 11:42 AM
an image

Bhojpuri Song: भोजपुरी के पॉपुलर सिंगर-एक्टर पवन सिंह एक बार फिर अपने रोमांटिक गाने को लेकर चर्चा में है. भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड तक उन्होंने अपने गानों का जलवा बिखेरा है. इसी के साथ उनका और काजल राघवानी का गाना बहुत ही ज्यादा ट्रेंड में है. गाने में हरे रंग का जैकेट, जीन्स और जूते के साथ P अक्षर का लॉकेट पवन सिंह को बहुत कूल बना रहा है. साथ ही काजल राघवानी हरे रंग की शार्ट ड्रेस में बवाल लग रही है. दोनों के डांस मूव्स और एक्सप्रेशन फैंस को अपनी ओर खींच रहे है.

33 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है

यह गाना भोजपुरी फिल्म ‘पवन पुत्र’ का है और इस गाने का नाम ‘मूड बनाने में तो टाइम लगता है’ है. गाने के नाम से ही साफ पता चलता है कि यह गाना काफी रोमांटिक है. यह फिल्म 3 साल पहले रिलीज हुआ था और इसका ये गाना आज भी सुपरहिट बना हुआ है. यूट्यूब चैनल ‘वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी’ पर यह गाना 4 साल पहले रिलीज हुआ था. इस गाने को अब तक 33 लाख बार देखा जा चूका है. गाने में पवन सिंह का क्लासिक लुक और काजल राघवानी का अट्रैक्टिव लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

गाने में है भोजपुरी और हिंदी भाषा का मिश्रण

इस गाने में काजल और पवन की केमिस्ट्री बहुत ही शानदार लग रही है. इस गाने को कैलाश आर दस ने कंपोज किया है और इसके लिरिक्स आजाद सिंह और श्याम देहाती ने लिखा है. यह गाना भोजपुरी और हिंदी का मिश्रण है, जो इसे और अट्रैक्ट कर रहा है. फिल्म में पवन सिंह और काजल राघवानी के साथ प्रियंका पांडे, प्रियंका रेवड़ी, रितु पांडे, उमेश सिंह, ब्रिजेश त्रिपाठी, अमित शुक्ला, राकेश त्रिपाठी, अनूप अरोड़ा, संजय वर्मा, अनमोल चौगले और अन्य कलाकार शामिल है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: आम्रपाली दुबे का ‘तोहरे खातिर’ डांस हुआ वायरल, किलर लुक और डांस मूव्स देख हो जायेंगे बेहोश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version