Bhojpuri Song: गाना रिलीज होते ही खेसारी ने फैंस से की खास अपील, बोले- रील बनाकर दिखाओ प्यार

Bhojpuri Song: गाने की रिलीज के तुरंत बाद खेसारी लाल यादव ने अपने सोशल मीडिया पर एक रील शेयर की, जिसमें वो फैंस से अपने नए गाने पर रील बनाने की गुजारिश करते नजर आए. उन्होंने कहा कि अगर आप लोगों को गाना पसंद आया हो, तो उस प्यार को रील बनाकर जरूर दिखाएं. खेसारी का यह अंदाज उनके फैंस को बेहद पसंद आया और अब सोशल मीडिया पर #चालनवाबी ट्रेंड करने लगा है.

By Samiksha Singh | April 7, 2025 4:44 PM
feature

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव जहां भी जाते हैं, अपने फैंस का दिल जीत लेते हैं. उनके गानों और फिल्मों का फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज रहता है. चाहे उनका डांस हो, अभिनय हो या देसी अंदाज हर रूप में लोग उन्हें पसंद करते हैं. हाल ही में खेसारी का एक नया गाना रिलीज हुआ है, जिसने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. रिलीज के साथ ही खेसारी ने अपने चाहने वालों से एक खास अपील भी की है, जो अब चर्चा का विषय बन गई है. तो आइए, जानते हैं इस गाने और खेसारी की इस दिलचस्प अपील के बारे में.

खेसारी लाल यादव ने की खास अपील

खेसारी लाल यादव ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो फैंस से बड़े अपनेपन के साथ बात करते नजर आए. उन्होंने बताया कि वो काफी समय बाद लाइव आए हैं और इस बार उनका एक नया और बेहद प्यारा गाना रिलीज हुआ है, जो उनके दिल के काफी करीब है. खेसारी ने फैंस से कहा कि जब भी कोई अच्छा गाना आए, तो उस पर रील जरूर बनाएं, क्योंकि जब लोगों का प्यार ऐसे गानों पर मिलता है तो और अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने याद दिलाया कि उनके पिछले डांस गाने पर भी फैंस ने खूब रील बनाई थीं और वही प्यार अब इस गाने पर भी चाहिए. साथ ही उन्होंने यूट्यूब क्रिएटर्स से भी अपील की कि ऐसे अच्छे कंटेंट को प्रमोट करें. खेसारी ने बताया कि ये उनके गॉडफादर का गाना है जो कि टाइम्स पर रिलीज हुआ है और आगे फिल्म के टीजर, ट्रेलर और गाने भी वहीं से आएंगे. अंत में उन्होंने अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उनका प्यार और आशीर्वाद ही उन्हें आगे बढ़ने की ताकत देता है.

‘चाल नवाबी’ होगी हिट या मिस?

6 मार्च 2025 की सुबह टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर खेसारी लाल यादव का नया गाना रिलीज किया गया, जिसका टाइटल है ‘चाल नवाबी’. ये गाना उनकी आने वाली फिल्म ‘गॉडफादर’ का हिस्सा है. गाने में खेसारी के साथ एक्ट्रेस यामिनी सिंह भी नजर आ रही हैं और दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर काफी दमदार लग रही है. इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव और सिंगर प्रियंका सिंह ने आवाज दी है. इसके लिरिक्स लिखे हैं कृष्णा बेदर्दी ने, जिन्होंने इस गाने का म्यूजिक भी तैयार किया है. गाना रिलीज होने के कुछ ही घंटों में लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गया और इसे 1.91 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

यह भी पढ़े: Biggest Flop of Bollywood: 45 करोड़ डूबे, थिएटर्स खाली, ये है भारत की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version