Bhojpuri Song : नागिन डांस करायेगा रितेश पांडेय का लगन स्पेशल गाना ‘रुमाल वाला बीन’

भोजपुरी के स्टार सिंगर रितेश पांडेय का एक ऐसा गाना रिलीज हो चुका है, जो आपको नागिन धुन पर झूमने को मजबूर कर देगा. यह गाना है ‘रुमाल वाला बीन’... रितेश पांडेय इसका दिलचस्प कारण बताते हैं कि ये गाना उन्होंने क्यों चुना...

By Rajnikant Pandey | May 9, 2024 6:31 PM
an image

शादी-ब्याह में गानों को लेकर लोगों की डिमांड ही खत्म नहीं होती. ट्रेंडिंग भोजपुरी गाने फर्स्ट च्वाइस में होते हैं, फिर चाहे वह नीलकमल सिंह का गाना ‘हीरोइन’ हो या फिर पवन सिंह का ‘राजा जी के दिलवा’ हो… मगर जब बारात दुआरे लगती है, तो ‘नागिन धुन’ के बिना बारातियों के अरमान पूरे ही नहीं होते. इसी सीन से कॉन्सेप्ट लेते हुए भोजपुरी के धमाल गायक रितेश पांडेय लगन स्पेशल गाना ‘रुमाल वाला बीन’ लेकर आये हैं, जिसे आप नागिन धुन का अपडेटेड वर्जन कह सकते हैं.

यूट्यूब चैनल सारेगामा हम भोजपुरी पर रिलीज होने के साथ यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है. ‘रुमाल वाला बीन’ गाने को रितेश पांडेय के साथ खुशबू तिवारी (केटी) ने आवाज दी है. रिलीज के महज कुछ ही घंटों में करीब 1 लाख लोग इसे देख चुके. कमेंट बॉक्स में अपने चहेते गायक रितेश भइया की लोग भर-भर कर प्रशंसा कर रहे हैं. एक फैन से कहा कि ‘‘रितेश भइया जब भी गाते हैं, तो बवाल मच जाता है…’’ कोई उन्हें कह रहा है- ‘‘जिअ हमार करेजा के टुकड़ा…’’ जाहिर है रितेश पांडेय का यह नया गाना लोगों को अपना दीवाना बना रहा है. एक बार आप भी देखिए ये गाना –

अपने नये गाने को लेकर रितेश पांडेय बेहद उत्साहित हैं. वे कहते हैं कि अक्सर शादियों में नगीन धुन की डिमांड होती है. हमलोगों ने भी मुंह में रुमाल दबा कर डांस किया है. इसी आइडिया पर हम ये मजेदार गाना ‘रुमाल वाला बीन’ लेकर आये हैं. यह गाना लोगों को झूमने पर मजबूर कर देगा.

Also Read : Bhojpuri Song : गर्मी में रितेश पांडेय व शिवानी सिंह का यह रसीला गाना बना रहा लोगों को दीवाना

इस गाने में नवोदित अभिनेत्री श्वेता म्हारा ने उम्दा अदाकारी निभायी है. अभी हाल ही में वे मैथिली लोकगीत पर आधारित म्यूजिक वीडियो ‘पहुनवा राघव’ में नजर आ चुकी हैं, जिसकी लोग उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं. उनकी सुंदरता मन को मोह लेने वाली है. उम्मीद है कि इस गाने में हम दोनों की केमेस्ट्री को लोग पसंद करेंगे.

‘रुमाल वाला बीन’ के गीतकार मंजी मीत हैं. संगीतकार एडीआर आनंद हैं. डीओपी महेश अन्ना का है. वीडियो लकी विश्वकर्मा का है. परिकल्पना छोटन पांडेय का है. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.

Also Read : Bhojpuri Song : निरहुआ-आम्रपाली की जोड़ी ने इस गाने पर तोड़े सारे रिकॉर्ड, आयी रील्स की बाढ़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version