Bhojpuri Song: ‘साड़ी के प्लेट’ पर झूम उठा इंटरनेट, खेसारी लाल का धमाकेदार गाना बना वायरल सेंसेशन
Bhojpuri Song: 'साड़ी के प्लेट’ खेसारी लाल यादव और कनिष्का रावत का धमाकेदार भोजपुरी गाना है, जिसे रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. यूट्यूब पर गाने को अब तक 22 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फैंस गाने की म्यूजिक बीट्स, वीडियो शूट और खेसारी-कनिष्का की केमिस्ट्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
By Samiksha Singh | April 15, 2025 4:02 PM
Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा और संगीत जगत में खेसारी लाल यादव का नाम एक बड़े सितारे के रूप में जाना जाता है. उनके गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं और लोगों की जुबां पर छा जाते हैं. खेसारी लाल यादव और कनिष्का रावत का नया गाना ‘साड़ी के प्लेट’ इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. इस गाने की धुन, वीडियो और इनकी जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है.
स्टार जोड़ी और संगीत का जादू
‘साड़ी के प्लेट’ एक रोमांटिक और मनोरंजक भोजपुरी गाना है, जिसे सुनते ही पैर थिरकने लगते हैं. इस गाने में गांव की पारंपरिक साड़ी और प्यार भरे अंदाज को मस्ती से दिखाया गया है. खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज की जोड़ी ने अपनी आवाज से गाने में जान डाल दी है. इसके बोल डीके दीवाना ने लिखे हैं, जो बहुत ही सरल और दिल को छू जाने वाले हैं. खेसारी लाल यादव के साथ इसमें कनिष्का रावत नजर आ रही हैं, जिनकी प्यारी अदाएं और खेसारी के साथ उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. गाने में रोमांस, मस्ती और देसी तड़का, सब कुछ है जो इसे सुपरहिट बना रहा है.
गाने पर टूट पड़ा इंटरनेट, हुआ वायरल
‘साड़ी के प्लेट’ गाने को यूट्यूब पर अब तक 22 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर वायरल हो गया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लोग इस गाने पर रील्स और शॉर्ट वीडियो बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दर्शकों ने खेसारी लाल यादव और कनिष्का रावत की जोड़ी की तारीफ की है और गाने की म्यूजिक बीट्स को थिरकने वाला बताया है. खेसारी लाल यादव के फैंस इस गाने की जमकर तारीफ कर रहे है. ये गाना आपको थिरकने पर मजबूर कर देगा.