Bhojpuri Stars Educational Qualifications: कितने पढ़े-लिखे हैं आपके फेवरेट स्टार्स, डिग्री जान रह जाएंगे हैरान

Bhojpuri Stars Educational Qualifications: भोजपुरी एक्टर्स और एक्ट्रेस कभी अपने पॉपुलर गाने तो कभी धांसू फिल्म से दर्शकों का मनोरंजन करते हैं. ऐसे में क्या आप जानते हैं यह कितने पढ़े-लिखे हैं. अगर नहीं तो यहां जानें.

By Ashish Lata | March 15, 2025 2:18 PM
an image

Bhojpuri Stars Educational Qualifications: आज के समय में भोजपुरी एक्टर्स बस बिहार या उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में पॉपुलर हैं. उनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. स्टार्स के गाने रिलीज होते ही ट्रेंडिंग में चले जाते हैं. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि आपके फेवरेट स्टार्स कितने पढ़े-लिखे हैं.

पवन सिंह

अपने गाने और फिल्मों से लाइमलाइट में रहने वाले पवन सिंह को आज देश भर में जाना जाता है, लेकिन इस कलाकार ने कॉलेज की डिग्री नहीं ली है. पवन सिर्फ दसवीं पास हैं.

अक्षरा सिंह

भोजपुरी की ग्लैमरस अदाकारा ने कड़ी मेहनत से इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया है. एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए अक्षरा ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी, उनकी हाईएस्ट एजुकेशन 12वीं तक की है.

दिनेश लाल यादव

निरहुआ अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में की है, जिसे दर्शक काफी पसंद करते हैं. एक्टर आज भले ही बड़े स्टार हैं, लेकिन उन्होंने सिर्फ 12वीं तक की पढ़ाई की है.

आम्रपाली दुबे

अपने डांस वीडियोज और गुड लुक्स के लिए पॉपुलर आम्रपाली ने एक्टिंग के साथ अपने एजुकेशन पर भी काफी ध्यान दिया है. अपने होमटाउन से 12वीं करने के बाद उन्होने मुंबई के भवनस कॉलेज से बैचलर्स ऑफ आर्ट्स की डिग्री पूरी की है.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?

खेसारी लाल यादव

खेसारी लाल यादव को आज किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है. उनका नाम ही पहचान है. एक्टिंग की बात करें तो अपने एक्शन और रोमांस से वो करियर में काफी आगे बढ़ गए हैं, लेकिन पढाई के मामले में 10वीं से आगे नहीं बढ़ पाए.

मोनालिसा

बंगाली, भोजपुरी और हिंदी सिनेमा में पॉपुलर मोनालिसा ने पढाई में भी काफी नाम कमाया है. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कलकत्ता से संस्कृत बैकग्राउंड में अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है.

काजल राघवानी

ब्यूटी क्वीन काजल ने अपनी ग्रेजुएशन पटना कॉलेज से पूरी की है. उन्होंने मास कम्युनिकेशन में डिग्री भी हासिल की है.

रवि किशन

भोजपुरी सिनेमा में अपना नाम कमाने के साथ ही रवि ने हिंदी सिनेमा में भी फैंस के दिलों पर राज किया है. उनकी हाईएस्ट एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 12वीं तक की है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version