Bhojpuri इंडस्ट्री के ये स्टार्स जो राजनीति में भी हैं शामिल, जाने कौन कौन है!

अक्षरा सिंह, रवि किशन और निरहुआ इंडस्ट्री के प्रमुख सितारे हैं जो अब राजनीति में भी हैं.

By Pallavi Pandey | June 20, 2024 11:39 AM
an image

भोजपुरी जगत में कई सितारे हैं जिन्होंने सिनेमा का सफर छोड़कर राजनीति में कदम रखा है. इस सूची में बड़े दिग्गज सितारे शामिल हैं, जैसे अक्षरा सिंह, रवि किशन, और निरहुआ, जो भोजपुरी इंडस्ट्री के प्रमुख चेहरे रहे हैं और अब राजनीति में भी प्रभावी भूमिका निभा रहे हैं.

1)दिनेश लाल यादव, यानी निरहुआ, भोजपुरी इंडस्ट्री में सबसे बड़े फैन फॉलोइंग के धनी माने जाते हैं. इसके बावजूद, उन्होंने एक्टिंग के अलावा सपा के चुनाव में भाग लिया हैं. चुनाव हारने के बाद, उन्होंने सपा को छोड़कर भाजपा में शामिल हो लिया था.

2)भोजपुरी सिनेमा के प्रसिद्ध गायक, अभिनेता और गीतकार मनोज तिवारी ने भी अब फिल्मों से दूरी बना ली हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष का पद भी संभाला है.

3)एक्टर कुणाल सिंह भी भोजपुरी इंडस्ट्री के प्रमुख चेहरों में गिने जाते हैं. उन्होंने राजनीति में भी कदम रखा है और कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वह चुनाव जीत नहीं पाए.

Also read- सास-बहू के रिश्ते पर बनी फिल्म ‘एक बहू ऐसी भी’ का ट्रेलर हुआ जारी

Also read- Pawan Singh की जिंदगी की 3 हसीनाएं, एक ने किया था सुसाइड तो एक ने लगाया मारपीट का आरोप

4)रवि किशन भोजपुरी इंडस्ट्री के विशेष चेहरों में माने जाते हैं. उन्होंने सिनेमा में अपनी मेहनत और लगन से बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की, लेकिन इसके बाद भी वे भोजपुरी फिल्मों से दूरी बढ़ाकर राजनीति की दुनिया में कदम रख चुके हैं.

5)अक्षरा सिंह ने 2023 में राजनीति का मार्ग चुना है. सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहने वाली अक्षरा ने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी में शामिल हो गई हैं. इसके साथ ही, उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की है.अब फिल्मों के साथ-साथ अक्षरा चुनावी मैदान में भी दिखाई देंगी.

Also read- टैलेंट के मामले में बॉलीवुड एक्टर्स से कम नहीं हैं ये 5 भोजपुरी स्टार्स, गाकर मचा देते है गर्दा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version