पाखी-आम्रपाली के अलावा ये एक्ट्रेस भी थी निरहुआ की हीरोइन, मशहूर होते ही छोड़ दिए निरहुआ!

अभिनेता से राजनेता बने भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे के अफेयर की चर्चा अक्सर सुर्खियों में रहती है. हालांकि, कहा जाता है कि निरहुआ का आम्रपाली दुबे से पहले भी किसी अभिनेत्री के साथ अफेयर था. जानें, वह अभिनेत्री कौन थीं.

By Pallavi Pandey | July 10, 2024 7:55 AM
an image

भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, जो अब पॉलिटिक्स में कदम रख चुके हैं और बीजेपी से चुनाव लड़ चुके हैं, अपनी फिल्मों से यूपी, बिहार, झारखंड से लेकर नेपाल तक में काफी पॉप्युलर हैं. फिल्मों के अलावा निरहुआ अपनी कथित रिलेशनशिप के कारण भी चर्चा में रहते हैं, खासकर अभिनेत्री आम्रपाली दुबे के साथ. हालांकि, ऐसा कहा जाता है कि इससे पहले निरहुआ एक और अभिनेत्री के प्यार में पागल थे, लेकिन तब वह सुपरस्टार नहीं थे.

निरहुआ और पूनम सागर साथ में दिखने लगे थे

भोजपुरी फिल्मों में आने से पहले दिनेश लाल यादव अपनी म्यूजिक एल्बम और शोज के लिए काफी मशहूर थे. तब निरहुआ की हर म्यूजिक एल्बम में पूनम सागर हमेशा नजर आती थीं और हर शो में भी वे उनके साथ रहती थीं. उस समय कहा जाता था कि निरहुआ और पूनम सागर एक-दूसरे के प्यार में पागल हैं. हालांकि, बाद में निरहुआ का भोजपुरी करियर तेजी से उफान पर आ गया और वह धीरे-धीरे पूनम सागर से दूर होते गए.

निरहुआ पाखी हेगड़े के भी काफी करीब थे

भोजपुरी फिल्मों में कदम रखने के बाद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ धीरे-धीरे अभिनेत्री पाखी हेगड़े के करीब आने लगे. कहा जाता है कि इस दौरान निरहुआ पाखी के प्यार में पागल हो गए थे. दोनों की पहली मुलाकात सुपरहिट फिल्म ‘निरहुआ रिक्शावाला’ के सेट पर हुई थी. इसके बाद, उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया, जिससे निरहुआ ने सफलता की नई ऊंचाइयों को छू लिया.

पूनम का भोजपुरी करियर सफल नहीं था

निरहुआ के अलावा पूनम सागर ने भी भोजपुरी फिल्मों में अपनी शुरुआत की। उन्होंने ‘यूपी बिहार एक्सप्रेस’ से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने ‘विधाता’, ‘सात सहेलियां’ और ‘मुन्ना बजरंगी’ जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन अपने करियर में वह वह ऊंचाइयां नहीं हासिल कर सकीं जिनकी उन्हें उम्मीद थी.

निरहुआ-आम्रपाली की जोड़ी मचाती है धमाल

बाद में निरहुआ की जोड़ी आम्रपाली दुबे के साथ जम गई। दोनों की फिल्मों को जबर्दस्त सफलता मिली. इसके बाद निरहुआ के साथ हर फिल्म में केवल आम्रपाली ही नजर आने लगीं. कहा जाता है कि दोनों के बीच अफेयर है, लेकिन उन्होंने इसे कभी भी ऑफिशियल नहीं किया. निरहुआ और आम्रपाली ने साथ में ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’, ‘पटना से पाकिस्तान’, ‘निरहुआ रिक्शावाला 2’, ‘जिगरवाला’, ‘राजा बाबू’, ‘दूध का कर्ज’, ‘आशिक आवारा’, ‘निरहुआ चलल ससुराल 2’, ‘निरहुआ सटल रहे’, ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ और ‘निरहुआ चलल लंदन’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.

Also Read- इस तरह साउथ सिनेमा से मेघाश्री ने भोजपुरी इंडस्ट्री में मारी एंट्री, खेसारी लाल यादव की बनी हीरोइन

Also Read- Bhojpuri Film : लोकसभा चुनाव में हार के बाद निरहुआ ने पूरा किया अपना ‘संकल्प’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version