छोटे पर्दे पर रवि किशन और मनोज तिवारी के साथ दिखेंगी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी, TV शो का प्रोमो रिलीज

भोजपुरी फिल्मों के फेमस एक्टर और बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) जल्द ही छोटे पर्दे पर दिखने वाले हैं. उनके साथ भोजपुरी सुपरस्टार और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) के अलावा हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) भी नजर आएंगी. इस नए टीवी शो का नाम ‘मौका ए वारदात’ (Mauka E Vardaat) है. शो का प्रोमो रिलीज हो गया है. जिसे देखकर कंटेंट का अंदाजा मिलता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2021 5:21 PM
an image

भोजपुरी फिल्मों के फेमस एक्टर और बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) जल्द ही छोटे पर्दे पर आ रहे हैं. शो में भोजपुरी स्टार और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) के अलावा हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) भी नजर आएंगी. इस नए टीवी शो का नाम मौका ए वारदात (Mauka E Vardaat) है. शो का प्रोमो रिलीज हो गया है. जिससे कंटेंट का अंदाजा मिलता है. शो के प्रोमो में रवि किशन, मनोज तिवारी और सपना चौधरी खास अंदाज में दिख रहे हैं.

Also Read: सीता बनने पर पिटाई तो बेटी के लिए बेची जमीन, आज भोजपुरी और बॉलीवुड स्टार रवि किशन का नाम ही काफी है…
यूट्यूब पर शो का प्रोमो रिलीज

टीवी शो ‘मौका ए वारदात’ का प्रोमो यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है. प्रोमो में रवि किशन, मनोज तिवारी और सपना चौधरी नजर आ रहे हैं. प्रोमो रिलीज होने के साथ ही शो का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. नया शो अपराध की घटनाओं पर आधारित है. इसके कई एपिसोड्स को रियल लोकेशन पर शूट किया गया है. शो में सस्पेंस और रहस्यमयी घटनाओं पर बेस्ड एपिसोड होंगे. कुछ एपिसोड्स भी शूट हो चुके हैं.

Also Read: जब YouTube पर यूजर्स गिनाने लगे ‘रिंकिया के पापा’ की गलतियां, मनोज तिवारी का पुराना गाना VIRAL
मौका ए वारदात का प्लॉट क्या?

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि मौका ए वारदात शो का प्लॉट सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल की तर्ज पर होगा. शो के एपिसोड्स को सच्ची घटनाओं और उससे जुड़ी सच्चाई पर बेस्ड करके बनाया जाएगा. नए क्राइम शो का प्रसारण 9 मार्च से सोमवार से शुक्रवार शाम 7 बजे एंड टीवी किया जाएगा. शो का प्रोमो है- हर सोच से परे ज़ुर्म के राज का होगा पर्दाफाश, हर नामुमकिन अपराध की पहेली को सुलझाने आ रहा है नया शो मौका-ए-वारदात. इस शो का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

https://youtu.be/-U03u5R-TKc

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version