डंस
21 फरवरी 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म में भरपूर एक्शन और इमोशन का तड़का था. डायरेक्टर धीरज ठाकुर की ये फिल्म फुल एंटरटेनमेंट पैकेज साबित हुई. खेसारी लाल यादव के स्टंट्स और दमदार डायलॉग्स ने दर्शकों को खूब पसंद आई है.
भूत मंडली
दिनेश लाल यादव (निरहुआ) और अक्षरा सिंह अभिनीत इस फिल्म में निरहुआ एक अलग अवतार में नजर आए. माथे पर टीका और हाथ में बंदूक लिए पोस्टर ने पहले ही धूम मचा दी थी. संतोष मिश्रा के डायरेक्शन में बनी ये हॉरर-ड्रामा फिल्म चर्चा में बनी हुई है. रिलीज डेट का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं.
जस्ट मैरिड
16 मार्च 2025 को रिलीज इस फिल्म में शादी और रिश्तों की उलझनों को हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाया गया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. विशाल वर्मा की डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में हंसी और इमोशन का जबरदस्त बैलेंस था.
बड़की भाभी
8 फरवरी 2025 को टीवी स्क्रीन पर आई इस फिल्म ने फैमिली ऑडियंस का दिल जीत लिया. घरेलू कहानी और मजबूत महिला किरदारों की वजह से ये फिल्म काफी इमोशनल और रिलेटेबल बन गई.
रिश्ते
14 मार्च 2025 को रिलीज इस फिल्म में खेसारी लाल यादव लीड रोल में है. रोशन सिंह के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में खेसारी एक नए अंदाज में नजर आए. इसकी कहानी ने फैंस के दिल को छू लिया और एक्टिंग ने दर्शकों को बांधे रखा. ये फिल्म भी खेसारी की हिट लिस्ट में शामिल हो गई है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: आम्रपाली दुबे ने निरहुआ से शादी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मैं पूरी दुनिया को बताना चाहती हूं कि…’
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: सनी देओल की फिल्म के ‘कुड़ी अंजानी’ गाने का नीलकमल सिंह ने बनाया नया वर्जन, यूट्यूब पर मचा रहा धमाल