Bhojpuri: इन टॉप 5 एक्ट्रेसेस में सबसे ज्यादा अमीर कौन है? देखें पूरी लिस्ट

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा के टॉप एक्टर्स के नाम तो सभी जानते है. लेकिन आज हम बात करेंगे भोजपुरी की उन अदाकाराओं की, जिन्होंने अपने एक्टिंग, डांस और अपने अदाओं से सभी को अपना दीवाना बनाया है. अक्षरा सिंह से लेकर मोनालिसा तक कई एक्ट्रेसेस है, जिन्होंने यहां तक पहुंचने में बहुत मेहनत की है, तो आइए आज हम आपको बताते है कि उन सभी में सबसे ज्यादा अमीर कौन है?

By Shreya Sharma | May 19, 2025 11:46 AM
an image

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा में सबसे अमीर एक्टर पवन सिंह है, जिन्होंने खेसारी लाल यादव, निरहुआ, मनोज तिवारी और रवि किशन जैसे टॉप एक्टर्स को भी पीछे छोड़ दिया है. लेकिन क्या आप जानते है कि भोजपुरी की सबसे अमीर एक्ट्रेस कौन है? अक्षरा सिंह, आम्रपाली दुबे, रानी चटर्जी, मोनालिसा और काजल राघवानी का नाम टॉप एक्ट्रेसेस में लिया जाता है. ये सभी कई सालों से इस इंडस्ट्री में अपना जलवा बनाए हुए है, जिससे इनकी फैन फॉलोइंग साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से कम नहीं है. इसी बीच आज हम आपको इन सभी एक्ट्रेसेस के नेटवर्थ की जानकारी देंगे. 

अक्षरा सिंह

भोजपुरी की सबसे अमीर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह है. आज तक ने एक रिपोर्ट के हवाले से बताया की उनकी कुल नेटवर्थ 50 से 55 करोड़ रुपए है. वह एक फिल्म के लिए लगभग 15 से 20 लाख रुपए फीस चार्ज करती है और एक स्टेज शो के लिए 3 से 5 लाख रुपए वसूलती है. इसके अलावा कुछ समय पहले अक्षरा ने अपने नाम की एक मिनरल वाटर कंपनी की शुरुआत की है. 

रानी चटर्जी 

दूसरे नंबर पर है भोजपुरी की एक्शन वुमन रानी चटर्जी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति लगभग 37 करोड़ रुपए की है और वह एक फिल्म के लिए 25 से 30 लाख रुपए फीस वसूलती है और वह सबसे हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक है. इसके अलावा वह एक स्टेज शो के लिए 5 से 10 लाख रुपए चार्ज लेती है. 

मोनालिसा 

अंतरा बिस्वास यानी मोनालिसा लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. रिपोर्ट्स के मुतबिक, उनकी कुल संपत्ति 2.5 मिलियन डॉलर है. वह एक फिल्म के लिए करीब 15 से 20 लाख रुपए फीस लेती है और टेलीविजन के रियलिटी शो में एक एपिसोड के लिए 50 हजार रुपए तक फीस वसूलते है. 

आम्रपाली दुबे 

रिपोर्ट्स के अनुसार, आम्रपाली दुबे चौथे नंबर पर है. उनकी कुल नेटवर्थ 30 करोड़ रुपए बताई जा रही है और वह एक फिल्म के लिए 10 से 15 लाख रुपए तक फीस चार्ज करती है.

काजल राघवानी

काजल राघवानी भी सबसे अमीर एक्ट्रेस की लिस्ट में है. नवभारत टाइम्स के रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल नेटवर्थ 16 करोड़ रुपए से अधिक है और वह एक फिल्म के लिए 15 से 20 लाख रुपए तक चार्ज करती है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: बॉलीवुड के इस स्टार को गुरु मानते है खेसारी लाल यादव, खुद को इस एक्टर से किया कंपेयर

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_1338_post_3462304
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version