Bhojpuri: खूबसूरत परियां और खतरनाक श्राप, एक्टर यश कुमार की नई फिल्म ‘चंद्रकांता’ का ट्रेलर हुआ जारी

Bhojpuri: भोजपुरी गानों के साथ भोजपुरी फिल्में भी दर्शकों के बीच पॉपुलर है. खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के फिल्मों के अलावा भोजपुरी एक्टर यश कुमार ने भी अपनी फिल्म ‘चंद्रकांता’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. यह फिल्म रहस्य और जंगल की नाचती परियों की कहानी पर बनाई गई है.

By Shreya Sharma | June 2, 2025 3:37 PM
an image

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता यश कुमार की नई फिल्म ‘चंद्रकांता’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. यह फिल्म यश कुमार के प्रोडक्शन हाउस ‘यश कुमार एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले बनाई गई है. यश की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म की कहानी में रहस्य, रोमांस और परिवार की भावना देखने को मिलती है. पहली बार इस तरह की कहानी पर बनी फिल्म भोजपुरी सिनेमा में रिलीज होने वाली है, जिसे लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह देखने को मिला है. 

क्या है फिल्म की कहानी?

इस फिल्म की कहानी एक रहस्यमयी गांव की है, जहां जंगलों में खूबसूरत परियां रहती है. लेकिन ये खुबसूरत परियां श्रापित और खतरनाक होती है. गांव में एक मान्यता है कि जो भी उन्हें देख लेगा, उसकी मौत हो जायेगी. खतरनाक परियों से बचाने के लिए एक माता-पिता अपने बेटे को गांव से दूर भेज देते है. कुछ सालों बाद जब वह वापस अपने गांव आता है, तो वह शादी करके अपनी नई जिंदगी शुरू करने वाला रहता है. हालांकि इतने समय बाद वापस आने के बाद भी वह परियों को देखने के लिए जंगल में चला जाता है. 

फिल्म के स्टारकास्ट के नाम 

जंगल में जाने के बाद जब परियां उसे देखती है, तो उसपर वह कुछ जादू करती है. इस जादू से वह अपना होश खो बैठता है. इस फिल्म में यश कुमार के बचपन और परियों को देखने की कहानी दिखाई गई है. फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है. रुस्तम अली चिश्ती की ओर से निर्देशित इस फिल्म का निर्माण यश कुमार एंटरटेनमेंट और निधि मिश्रा ने किया है. फिल्म में यश के अलावा त्रिशा कर मधु, प्रीति मौर्या, अमित शुक्ला, और अनिता रावत जैसे कलाकार शामिल है, जो इसे और भी शानदार और रोचक बना रहे है. 

ये भी पढ़ें: Squid Game 3 Trailer: शुरू हो रहा मौत का तांडव! खतरनाक खेलों के बीच प्लेयर 456 करेगा फ्रंटमैन का पर्दाफाश 

ये भी पढ़ें: Salman Khan के हाथ लगी एक और फिल्म, साउथ के इस डायरेक्टर संग बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगे धमाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version